Tamil Nadu Assembly Elections 2021 तमिलनाडु (Tamil Nadu) की पूर्व सीएम जयललिता (J. Jayalalithaa) की करीबी रहीं और एआइएडीएमके (AIADMK) से निष्कासित नेता वीके शशिकला को आज बेंगलुरु स्थित विक्टोरिया अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण (TTV Dhinakaran ) ने बताया कि रविवार को डिस्चार्ज होने के बाद शशिकला बेंगलुरु के प्रेस्टीज गोल्फशायर रिजॉर्ट (Prestige Golfshire Resort) पहुंची है. यहां वे सात दिनों तक पृथक-वास (Quarantine) में रहेंगी.
Karnataka: Expelled AIADMK leader VK Sasikala reaches Prestige Golfshire resort in Bengaluru, after being discharged from hospital.
— ANI (@ANI) January 31, 2021
"She will stay here in quarantine for 7 days," says her nephew TTV Dhinakaran https://t.co/beGdrAFqFe pic.twitter.com/0Rnfy4xgtH
वीके शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कैद की सजा पूरी करने के बाद बुधवार (27 जनवरी) को जेल से रिहा कर दिया गया था. उनको इस मामले में 4 साल की सजा सुनायी गयी थी. इसी के साथ उन्होंने 10 करोड़ का जुर्माना अदा किया. बीते दिनों 66 वर्षीय शशिकला को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण जेल प्रशासन द्वारा उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वहीं, अस्पताल से निकलने के दौरान शशिकला के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. हालांकि, इस दौरान इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. गौर हो कि तमिलनाडु में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है और ऐसे में शशिकला की रिहाई को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है.
Also Read: Economic Survey 2020 : वेज और नॉन-वेज दोनों ही थाली की कीमतें हुई कम, जानें क्या है थालीनॉमिक्सUpload By Samir Kumar