30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kallakurichi: तमिलनाडु में छात्रा की मौत पर बवाल, मैट्रिक निदेशालय ने 987 निजी स्कूलों को भेजा नोटिस

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत के बाद प्रशासन ने कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया है. अब इस मामले में सरकार की सलाह के खिलाफ स्कूल बंद करने पर मैट्रिक निदेशालय ने 987 निजी स्कूलों को नोटिस भेजा है.

Kallakurichi Violence: तमिलनाडु में कल्लाकुरिचि में कक्षा 12वीं की एक छात्रा की मौत के बाद चारो तरफ हिंसा फैल गई है. प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद प्रशासन ने कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया है. अब इस मामले में सरकार की सलाह के खिलाफ स्कूल बंद करने पर मैट्रिक निदेशालय ने 987 निजी स्कूलों को नोटिस भेजा है. बता दें कि बीते दिनों तमिलनाडु प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष केआर नंदकुमार ने ऐलान किया था कि कल्लाकुरिची में कन्यामूर शक्ति मैट्रिकुलेशन स्कूल पर हमले के विरोध में आज सभी निजी नर्सरी, मैट्रिक और सीबीएसई स्कूल बंद रहेंगे. इसी संबंध में अब मैट्रिक निदेशालय ने नोटिस जारी किया है.

छात्रा की मौत मामले में दोनों शिक्षक गिरफ्तार

तमिलनाडु में कल्लाकुरिची के पास स्थित एक स्कूल के दो शिक्षकों को एक छात्रा की मौत के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई को हुई हिंसक घटनाओं में शामिल होने और स्कूल में तोड़फोड़ करने के आरोप में 329 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस बीच, मद्रास उच्च न्यायालय ने राज्य के पुलिस प्रमुख सी सैलेंद्र बाबू को दंगाइयों की पहचान करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने और कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


छात्रा के शव का पुन: पोस्टमॉर्टम का आदेश

अदालत ने 17 वर्षीय छात्रा के शव का पुन: पोस्टमॉर्टम कराने का भी आदेश दिया. हालांकि अदालत ने पुन: पोस्टमॉर्टम के लिए पसंद के डॉक्टर को शामिल करने के छात्रा के पिता का अनुरोध खारिज कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक, हिंसा के सिलसिले में रविवार को 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि स्कूल प्रबंधन में वरिष्ठ पदों पर आसीन एक महिला और दो पुरुषों को छात्रा की मौत के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था. छात्रा के परिवार ने गणित और रसायन शास्त्र पढ़ाने वाले दो शिक्षकों पर लड़की को पढ़ाई के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इन दोनों शिक्षकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: Margaret Alva: आज उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकरन भरेंगी मार्गरेट अल्वा, कहा- किसी चुनौती से डर नहीं
ये है पूरा मामला

कल्लाकुरिची से करीब 15 किलोमीटर दूर चिन्नासेलम के कनियामूर इलाके में एक निजी आवासीय स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की 13 जुलाई को छात्रावास परिसर में मृत पाई गई थी. कल्लाकुरिची चेन्नई से लगभग 260 किलोमीटर दूर है. लड़की का कमरा छात्रावास की तीसरी मंजिल पर था. उसने ऊपरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संकेत मिला है कि मौत से पहले लड़की को कई चोटें आई थीं. पुलिस ने 17 जुलाई को हिंसा के बाद मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. यह मामला अब सीबी-सीआईडी को सौंप दिया गया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें