11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई अकादमी में प्रोफेसर के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज, छात्रों के विरोध के बाद हुई कार्रवाई

Chennai: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है. छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने कलाक्षेत्र में सालों तक यौन उत्पीड़न, बॉडी शेमिंग, मौखिक दुर्व्यवहार और अपनी त्वचा के रंग के आधार पर भेदभाव का सामना किया है.

Chennai: कलाक्षेत्र के एक प्रोफेसर के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है. तमिलनाडु के प्रसिद्ध क्लासिकल आर्ट्स कॉलेज के प्रोफेसर के खिलाफ ये कार्रवाई यौन उत्पीड़न की शिकार हुई एकेडमी की भूतपूर्व छात्रा के शिकायत के आधार पर की गई है. बीते कई दिनों से करीब 200 से छात्र-छात्राओं के संयुक्त प्रदर्शन के बाद हरि पदमन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

छात्र-छात्राओं के संयुक्त प्रदर्शन के बाद दर्ज किया गया मामला

छात्रों ने फैकल्टी और तीन रिपर्टरी कलाकारों द्वारा यौन उत्पीड़न, बॉडी शेमिंग और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए विरोध करना शुरू किया था. इससे पहले, राष्ट्रीय महिला आयोग ने इन आरोपों को दुष्प्रचार अभियान करार दिया था. साथ ही आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था. बताया जाता है कि करीब 90 विद्यार्थियों ने राज्य महिला आयोग को कल इस मामले में शिकायत की है.

सीएम ने दिया कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन

वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है. छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने कलाक्षेत्र में सालों तक यौन उत्पीड़न, बॉडी शेमिंग, मौखिक दुर्व्यवहार और अपनी त्वचा के रंग के आधार पर भेदभाव का सामना किया है. उनका यह भी आरोप है कि एकेडमी प्रशासन उनकी शिकायतों के प्रति उदासीन और अनुत्तरदायी है. गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को पत्र लिखकर कथित निष्क्रियता के लिए निदेशक रेवती रामचंद्रन को हटाने और आंतरिक शिकायत समिति के पुनर्गठन की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें