17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, ग्रेनेड हमले में 2 मजदूरों की मौत, आतंकी इमरान गनी गिरफ्तार

ग्रेनेड फेंकने वाले लश्कर-ए-तैयबा के ‘हाईब्रिड' आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके मुताबिक, एक और व्यक्ति को पकड़ा गया है जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह हिज़्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम करता है.

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतकंवादियों ने उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले दो मजदूरों की सोमवार देर रात हत्या कर दी. आतंकवादियों ने उनके टिन से बने आश्रय गृह में तब ग्रेनेड फेंका जब वे रात को सो रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 12 बजे हुई उस वक्त दोनों मजदूर टिन शेड से बने आश्रय गृह में सो रहे थे. उनके मुताबिक, हमले में वे घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान मनीष कुमार और रामसागर के तौर पर हुई है. वे उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले थे.

अधिकारियों के मुताबिक, वे सेब के बाग में मजदूरी करते थे. इस हमले से दो दिन पहले आतंकवादियों ने इसी जिले के गुंड गांव में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भाटी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कश्मीर, विजय कुमार ने बताया कि ग्रेनेड फेंकने वाले लश्कर-ए-तैयबा के ‘हाईब्रिड’ आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके मुताबिक, एक और व्यक्ति को पकड़ा गया है जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह हिज़्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम करता है.

‘हाईब्रिड’आतंकवादी कट्टर युवा होते हैं जो इस तरह के हमले करते हैं और फिर अपनी आम जिंदगी में लौट जाते हैं. शोपियां में मीडिया से बात करते हुए, कुमार ने कहा कि हत्याओं के बारे में दुर्भाग्यपूर्ण खबर आने के तुरंत बाद छापे मारे गए थे और “हमने जघन्य अपराध में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.” उन्होंने कहा, ‘‘इस हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के आंतकी को हम जल्द से जल्द मार गिराएंगे.” एडीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान हरमेन के इमरान बशीर गनी के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि दोनों अन्य मजदूरों के साथ टिन से बने एक आश्रय गृह (शेड) में सो रहे थे, जिस समय आतंकवादियों ने उन पर ग्रेनेड से हमला किया. शुक्ला ने बताया कि मृतक कन्नौज के थाटिया थाना क्षेत्र के दन्ना पुरवा गांव के रहने वाले थे. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कहा, ‘‘मृतक मजदूरों का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शवों को विमान से लखनऊ लाया जाएगा. लखनऊ से शव सड़क मार्ग से उनके गांव कन्नौज पहुंचेंगे.” इन हत्याओं की प्रशासन के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने भी निंदा की है.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के कन्नौज के मनीष कुमार और राम सागर पर आज हुए बर्बर आतंकी हमले की शब्दों में पर्याप्त रूप से निंदा नहीं की जा सकती. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.” उन्होंने कहा, “ सुरक्षा बलों को शहर की पुलिस से समन्वय करने के लिए निर्देशित किया गया है.” उन्होंने कहा कि शोपियां जिला प्रशासन ने वरिष्ठ अधिकारियों को दोनों मजदूरों के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके संबंधित गांवों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.

Also Read: Anil Deshmukh Bail: अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर दलीलें पूरी, 20 अक्टूबर को सीबीआई दाखिल करेगी जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें