Hyderabad Conflict: रामनवमी के अवसर पर चारमीनार इलाके में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. यह हमला तब किया गया जब रामनवमी के दिन रमजान की शाम की नमाज़ के दौरान यह लोग बाइक पर आए और नारेबाजी करने लगे. इस घटना की जानकारी SHO चारमीनार ने दी. पुलिस के मुताबिक अभी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गयी है लेकिन, फिर भी मामले को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे बताते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है और मामले में आगे की जांच SHO चारमीनार के द्वारा की जा रही है.
चारमीनार के एसीपी रुद्र भास्कर ने घटना पर बात करते हुए बताया कि- श्री रामनवमी समूह ने 30 मार्च को मार्ग परिवर्तन कर दूसरे मार्ग पर कूच किया. ऐसा करने की वजह से हंगामा हुआ और और दोनों गुटों के बीच झड़प हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों को इलाके से खदेड़ दिया. हमने अनुमति प्राप्त मार्ग का पालन नहीं करने के लिए समूह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Hyderabad | The Shri Ram Navmi group on March 30 changed the route and marched on the other route due to which disturbance was created and a clash took place. Police immediately reached the spot and evicted both groups from the area. We have filed a case against the group for not… pic.twitter.com/Gohtb1eQPG
— ANI (@ANI) April 1, 2023