15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादी हमला, सेना के चार जवान शहीद, तीन घायल

आतंकवादियों ने सेना के ट्रक और जिप्सी पर गोलीबारी की. रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर कल रात एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था और मुठभेड़ जारी है.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले राजौरी में गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया. जिसमें सेना के 4 जवान शहिद हो गए. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. सेना के अधिकारी ने बताया, थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सेना के वाहनों पर हमला हुआ. उन्होंने बताया कि ये वाहन बुफलियाज के पास के एक इलाके से जवानों को ले जा रहे थे. बुफलियाज में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाश अभियान बुधवार रात से जारी है.

आतंकवादियों ने सेना के ट्रक और जिप्सी पर गोलीबारी की

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सेना के ट्रक और जिप्सी पर गोलीबारी की. रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर कल रात एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था और मुठभेड़ जारी है. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है.

इसी साल आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर किया था हमला, पांच जवान हुए थे शहीद

इसी साल अप्रैल में आतंकवादियों ने पुंछ के राजौरी सेक्टर में सेना के काफिले पर हमला किया था. जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. उस समय भी आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था.

राजौरी, पुंछ और रियासी जिलों में इस साल अब तक 19 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए

राजौरी, पुंछ और रियासी जिलों में इस साल मुठभेड़ों में अब तक 19 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं और 28 आतंकवादी मारे गए हैं. इन मुठभेड़ों में कुल 54 लोग मारे गए हैं. इससे पहले अक्टूबर 2021 में वन क्षेत्र में आतंकवादियों के दो अलग-अलग हमलों में नौ सैनिक शहीद हो गए थे. चमरेर में 11 अक्टूबर को एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हुए थे, जबकि 14 अक्टूबर को एक निकटवर्ती जंगल में एक जेसीओ और तीन सैनिकों ने जान गंवाई थी.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आत्मसमर्पण करने वाला आतंकवादी गिरफ्तार

इधर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आत्मसमर्पण करने वाले एक आतंकवादी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जो पिछले 18 वर्षों से फरार था. अधिकारियों के मुताबिक, परवेज अहमद उर्फ हारिस नाम के आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी को किश्तवाड़ में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया. वह हत्या और हत्या के प्रयास के अलावा 2005 में शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मामले में फरार था. उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें