22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर: मस्जिद में अज़ान पढ़ते समय रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को आतंकियों ने मारी गोली

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का तांडव जारी है. पुंछ में सेना पर हमला करने के बाद बरामूला में आतंकियों ने मस्जिद में अज़ान पढ़ते समय रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को गोली मार दी.

जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी लगातार सेना और आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. रविवार को आतंकियों ने एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने गेंटमुल्ला, शीरी बारामूला में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफ़ी को गोली मार दी. उनपर हमला मस्जिद में अज़ान पढ़ते समय किया गया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

पुलिस ने क्या दी जानकारी

पुलिस की ओर से बताया गया कि मोहम्मद शफी को आज तड़के एक मस्जिद के अंदर गोली मार दी गई. कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आतंकवादियों ने गेंटमुल्ला, शीरी बारामूला में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी पर मस्जिद में अजान पढ़ते समय गोलियां चलाईं जिससे उनकी मौत हो गई.

घुसपैठ की कोशिश नाकाम

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. इस कोशिश को शनिवार को नाकाम कर दिया गया. जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने शनिवार तड़के यहां घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. बताया जा रहा है कि अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षाबलों ने भारतीय क्षेत्र की ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा. सुरक्षाबलों ने घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों पर गोलीबारी की और उनमें से एक आतंकवादी को मार गिराया. मारे गये आतंकी को उसके साथी घसीटते हुए सीमा पार ले गये.

Also Read: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, फायरिंग में एक आतंकी ढेर, घसीटकर ले गये साथी

पुंछ में आतंकी हमले के बाद तलाशी अभियान तेज

गौर हो कि गुरुवार को पुंछ में आतंकियों ने घात लगाकर सेना की गाड़ी पर हमला किया था. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गये थे. ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था. हमला तब किया गया जब सुरक्षाकर्मी थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में ढेरा की गली के क्षेत्र में तलाशी अभियान के लिए जा रहे थे. हमले के बाद आतंकी फरार हो गये गये जिनकी तलाश में सुरक्षाबल लगे हुए हैं. घने जंगली इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है.

Also Read: PHOTOS: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें