18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 : क्या मच्छरों से नहीं फैलता है कोरोना ?

मच्छर के काटने से Corona Virus फैलता है कि नहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने जवाब दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस फैलने के बाद फैले कुछ मिथकों को दूर करते हुए बुधवार को कहा कि इसका संक्रमण मच्छर के काटने से नहीं फैलता है.

मंत्रालय ने इस वायरल संक्रमण के बारे में अफवाहों और गलत सूचनाओं को दूर किया जिसने भारत में 10 लोगों की जान ले ली है और 600 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है. मंत्रालय ने कहा कि यह एक मिथक है कि केवल कोविड -19 के लक्षणों वाले लोग ही इस बीमारी को फैला सकते हैं. उसने कहा, ‘‘यहां तक ऐसे लोग भी कोविड-19 संक्रमण फैला सकते हैं जो इससे संक्रमित हैं लेकिन उनमें बीमारी के कोई भी लक्षण नहीं हैं.’’ मंत्रालय ने साथ ही कहा कि यह एक मिथक है कि लहसुन खाने और शराब का सेवन करने से कोरोना वायरस को रोका जा सकता है. उसने कहा, ‘‘लहसुन खाने और शराब पीने से कोविड-19 को नहीं रोका जा सकता.

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा और हर दिन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रहा है. देश में अब तक 606 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं वहीं 12 लोगों की मौत हो गई हैं और 39 लोग ठीक हो चके हैं. कल प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की है.

कर्मचारी को वायरस के बारे में संदेश फैलाना चाहिए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से मुकाबले में समुदाय के बीच काम कर रहे कर्मियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें बीमारी की रोकथाम के लिए समुदाय में अहम संदेशों को फैलाना चाहिए तथा संदिग्ध मामलों का जल्द पता लगाने में मदद करनी चाहिये. उनकी भूमिका को रेखांकित करते हुए मंत्रालय ने कहा कि सामुदायिक कार्यकर्ताओं को ऐसे लोगों की सूची तैयार करने के लिए कहा जा सकता है जिन्होंने पिछले 14 दिनों में दूसरे देशों या अन्य राज्यों की यात्रा की है.

वे ऐसे लोगों के नाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी के साथ साझा करें लेकिन दूसरों के साथ उनके नाम साझा नहीं करें. इसके अलावा ऐसे लोगों को घर में पृथक रहने के लिए बताएं. मंत्रालय ने बताया कि उन्हें खुद कोरोना वायरस की निगरानी करने और इस बारे में हेल्पलाइन नंबर पर अवगत कराने के लिए कहा जाएगा. उनसे सभी ऐहतियाती उपाए अपनाने के लिए कहा जाएगा जैसे कि सुरक्षित दूरी बनाए रखें, लगातार हाथ धोते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें