13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग जीतने के करीब भारत! डेढ़ महीने बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख से नीचे

भारत में पिछले डेढ़ महीने में पहली बार इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या आठ लाख से नीचे आई है.

नयी दिल्ली: भारत में पिछले डेढ़ महीने में पहली बार इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या आठ लाख से नीचे आई है. यह संख्या देश में कुल मामलों का 10.70 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को ये जानकारी दी. आंकड़ों के अनुसार अभी देश में कोविड-19 के 7,95,087 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मंत्रालय ने बताया कि इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित इलाज करा रहे मरीजों की संख्या एक सितंबर को आठ लाख से नीचे थी. मंत्रालय ने बताया, देश में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज कोविड-19 से ठीक हो रहे हैं. इलाज करा रहे मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है. देश में अब तक 65,24,595 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

रिकवरी रेट 87.78 फीसदी तक पहुंची

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 70,816 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसी अवधि में संक्रमण के 62,212 नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर बढ़कर 87.78 फीसदी हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में चिकित्सकीय ढांचों में बढ़ोतरी, बचाव नियमों, डॉक्टरों, नर्सों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों के समर्पित कार्यों से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है और मृत्यु दर में कमी आई है.

भारत में ठीक होने वाले मरीज ज्यादा

मंत्रालय ने कहा कि भारत एक मात्र ऐसा देश है, जहां स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है. ये वैसे देशों की सूची में शामिल हैं, जहां कोविड-19 से मृत्यु दर कम है. मौजूदा समय में मृत्यु दर 1.52 फीसदी है. मंत्रालय ने बताया कि स्वस्थ हुए नए लोगों में से 78 फीसदी महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से हैं.

महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक है

मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में अब भी बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. यहां 11,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद कर्नाटक और केरल में 7,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 837 लोगों की मौत हुई है.

इनमें से 82 फीसदी मौतें 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल में हुई हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 306 लोगों की मौत हुई.

Posted By- Suraj Thakur

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें