देहरादून: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की याद में उत्तराखंड ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अतिरिक्त प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने मीडिया को यह जानकारी दी. तमिलनाडु के नीलगिरि के जंगलों में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत और उनकी पत्नी के अलावा 11 सैन्य अधिकारियों की बुधवार को मौत हो गयी.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने इसे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि उत्तराखंड को अपने इस सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा. यहां जारी एक संदेश में श्री धामी ने जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका तथा अन्य लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख जताया तथा दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है.
उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी ईश्वर से कामना की है. मुख्यमंत्री ने जनरल रावत के आकस्मिक निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में उन्होंने महती योगदान दिया है. उन्होंने कहा, ‘देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिये गये साहसिक निर्णयों एवं सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाये रखने के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान को देश सदैव याद रखेगा.’
Two-minute silence observed at Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami's residence on the demise of Chief of Defence Staff General Bipin Rawat, his wife, and other personnel in a helicopter crash in Coonoor, Tamil Nadu earlier today pic.twitter.com/NqVlQMvWAo
— ANI (@ANI) December 8, 2021
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपनी विलक्षण प्रतिभा, मेहनत तथा अदम्य साहस एवं शौर्य के बल पर जनरल बिपिन रावत सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए. उन्होंने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से उत्तराखंड की बड़ी क्षति हुई है. श्री धामी ने कहा कि हम सबको अपने इस महान सपूत पर सदैव गर्व रहेगा. दिवंगत जनरल रावत उत्तराखंड के पौड़ी जिला के सैणा गांव के रहने वाले थे.
उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि कल (9 दिसंबर) को विधानसभा में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जनरल रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों के सम्मान में दिन भर के लिए सदन को स्थगित कर दिया जायेगा.
Condolences to be expressed in Uttarakhand Assembly tomorrow (December 9) over the death of 13 people including CDS General Bipin Rawat following which the House will be adjourned for the entire day: State Assembly Speake Premchand Aggarwal
— ANI (@ANI) December 8, 2021
Posted By: Mithilesh Jha