28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tirupati Laddu Row: TDP के दावे पर केंद्र ने मांगी आंध्र सरकार से रिपोर्ट, 25 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई

Tirupati Laddu Row: वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के लड्डुओं में चर्बी के इस्तेमाल मामले में टीडीपी के दावे को लेकर केंद्र ने आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट की मांगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी लड्डू में चर्बी होने के दावे को लेकर सीएम चंद्रबाबू नायडू से बात हुई है.

Tirupati Laddu Row:तिरुमाला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के प्रसाद लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाने का मामला और गहराता जा रहा है. यह विवाद उस समय और तेज हो गया है जब मंदिर ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की ओर से लगाए गए आरोपों को दोहराया. बता दें, गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया जानवरों की चर्बी से निकले घी से लड्डू को तैयार किया जा रहा है. टीडीपी ने गुजरात स्थित राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की रिपोर्ट का भी हवाला दिया. इसी कड़ी में टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने कहा कि लैब परीक्षणों से पता चला है कि चुने गए नमूनों में चर्बी की मौजूदगी मिली है.

केंद्र सरकार ने लिया मामले पर संज्ञान
इस मामले पर अब केंद्र सरकार ने भी संज्ञान लिया है. टीडीपी के दावे को लेकर केंद्र ने आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट की मांग की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि उनकी लड्डू में चर्बी होने के दावे को लेकर सीएम चंद्रबाबू नायडू से बात हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि जैसे ही मुझे खबर मिली मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात की और इस बारे में जानकारी ली. मैंने उनसे कहा है कि उनके पास जो रिपोर्ट है उसे मेरे पास भेजें. मैं इसकी जांच करूंगा और राज्य नियामक से भी बात करूंगा और जानूंगा कि उनका क्या कहना है. रिपोर्ट की पूरी तरह से जांच करने के बाद सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी. कानून और हमारे FSSAI के दायरे में जो भी आएगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.

25 सितंबर को हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई
तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में पशुओं की चर्बी इस्तेमाल होने के विवाद को लेकर 25 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) नेता वाईवी सुब्बा रेड्डी की याचिका पर अगले शुक्रवार को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. बता दें, सुब्बा रेड्डी ने पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस सरकार के शासन के दौरान तिरुपति लड्डू बनाने में पशुओं की चर्बी के कथित इस्तेमाल से संबंधित मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए शुक्रवार को एक लंच मोशन याचिका दायर करने की अदालत से अनुमति मांगी थी. उन्होंने मंदिर के लड्डुओं में पशुओं की चर्बी होने के आरोप की जांच हाईकोर्ट के एक मौजूदा न्यायाधीश से या हाई कोर्ट की एक कमेटी गठित या फिर सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

टीडीपी ने किया था दावा
बता दें, गुरुवार को तेलुगु देशम पार्टी के प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने अमरावती में मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करने वाली कंपनी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की ओर से उपलब्ध कराए गए घी के नमूनों में मिलावट की पुष्टि हुई है. इसकी पुष्टि गुजरात स्थित पशुधन प्रयोगशाला ने की है. उन्होंने कथित प्रयोगशाला रिपोर्ट भी दिखाई थी. जांच में घी के नमूने में चर्बी और मछली के तेल की पुष्टि की गई थी. नमूना नौ जुलाई को प्राप्त किया गया था और प्रयोगशाला रिपोर्ट 16 जुलाई की थी. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Tirupati Prasad: तिरुपति के प्रसादम् लड्डू को मिला है जीआई टैग, फिर क्यों हो गई कंट्रोवर्सी?

Land For Job Cbi Case: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव पर चलेगा केस, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें