Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (15 नवंबर, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-पीएम मोदी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन आज करेंगे.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान का उद्घाटन करेंगे.
-अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वर्चअुली बैठक आज.
-शिया वक्फ़़ बोर्ड के चेयरमैन का चुनाव होगा आज होना है.
-वाराणसी में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की आज होगी प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी शामिल होंगे.
-पश्चिम बंगाल में आज से शैक्षिक संस्थान खुलने जा रहे हैं.
-उपहार अग्निकांड मामले में सुशील और गोपाल अंसल की 7 साल की सजा पर आज होगी सुनवाई
-दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ते हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज होगी सुनवाई
एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी सहित छह को पूछताछ के बाद रविवार को रांची स्थित ज्वाइंट इंट्रोगेशन सेंटर से सरायकेला जेल ले जाया गया. उससे पहले सबकी स्थानीय सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. बोस और शीला माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं. सबको 12 नवंबर के दिन सरायकेला के कांड्रा स्थित गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार किया गया था. विस्तृत खबर
बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 903 पंचायतों में आज मतदान जारी है. 903 पंचायतों में 27,730 पदों के लिए 1,05,658 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. विस्तृत खबर
सूबे की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में बने अवस्थी लॉन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ब्राह्मण होने का मतलब संस्कृति, संस्कार और धर्म से जुड़ा होना है. वे ब्राह्मण ही हैं, जिन्होंने सम-विषम परिस्थितियों में भी अपने धर्म को नहीं छोड़ा. स्वयं कष्ट भोगना, लेकिन संस्कृति-सनातन धर्म पर आंच न आने देने का काम ब्राह्मणों ने ही किया है.’ वे ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस के मौके पर बोल रहे थे. विस्तृत खबर
New Zealand vs Australia, Final डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के लक्ष्य को 18.5 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 173 रन बनाकर हासिल कर लिया. विस्तृत खबर
भाजयुमो के पलामू जिला कोषाध्यक्ष व व्यवसायी सुमित श्रीवास्तव (25) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले उन्हें अपराधियों ने रात के ववक्त फोन कर बाहर बुलाया था. उनका शव रविवार को मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर एनएच-98 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कार में मिला. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश में आज क्या रहेगा खास, किस पार्टी की होगी चुनावी रैली और कौन किस पर करेगा सियासी हमले. उत्तर प्रदेश की आज (15 नवंबर) की हर छोटी-बड़ी चुनावी हलचल को जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. विस्तृत खबर
आज तारीख है 15 नवंबर 2021 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर
‘बिग बॉस 15’ के ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) में बंटी और बबली 2 के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ गेस्ट बनकर घर में इंट्री लिए थे. इस दौरान दोनों ने घरवालों से दिलचस्प टास्क करवाया. टास्क के दौरान एक-दूसरे पर कीचड़ डालने के लिए कहा जाता है जो उस श्रेणी के आधार पर होता है जिसमें वे फिट होते हैं. इसमे नेहा भसीन ने करण कुंद्रा को फट्टू कहती है. विस्तृत खबर
शराब के नशे में दोस्तों के बीच हुई कहासुनी में शनिवार की देर रात सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के आंबेडकर कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पीछे जमीन कारोबारी 25 वर्षीय सूरज झा की गोली मार हत्या कर दी गयी. इस मामले में पुलिस ने तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की नीयत सूरज की हत्या के बाद शव को नहर में फेंकने के थी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. विस्तृत खबर
तुलसी विवाह देवउठनी एकादशी के दिन ही किया जाता है, हालांकि कुछ लोग द्वादशी के दिन भी तुलसी विवाह करते हैं. इस साल प्रबोधिनी एकादशी 14 और 15 नवंबर दोनों दिन लग रही है. ऐसे में ज्यादातर लोग एकादशी तिथि को लेकर असमंजस में है जबकि तुलसी विवाह को लेकर भी यह सोच रहे हैं कि 14 नवंबर को करें या 15 नवंबर को. विस्तृत खबर
शासन में दक्षता और पारदर्शिता में सुधार लाने के प्रयासों के तहत केंद्र सरकार ने मंत्रिपरिषद के 77 सदस्यों को आठ अलग-अलग ग्रुपों में बांट दिया है ताकि टेक्नोलाॅजी आधारित संसाधन विकसित किए जा सकें और उनकी टीमों में भर्ती के लिए पेशेवरों का एक पूल तैयार किया जा सके. इंडिया टुडे ने यह जानकारी सरकार के सूत्रों के हवाले से प्रकाशित की है. विस्तृत खबर