Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (25 अक्टूबर, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-आर्यन ड्रग्स केस में एनसीबी एक्ट्रेस अनन्या पांडे से आज तीसरी बार पूछताछ करेगी.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे.
-जम्मू-कश्मीर दौरे के तीसरे दिन अमित शाह श्रीनगर में कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे.
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अयोध्या जाएंगे
-भोपाल में “आश्रम 3” वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान हंगामा, बजरंग दल ने की तोड़फोड़
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करीब साढ़े तीन साल बाद रविवार को बिहार पहुंचे. उनके पटना आगमन के साथ ही लालू परिवार में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप पिता को अपने आवास पर ले जाने के मामले में नाराज हो गये और राबड़ी आवास के गेट से लौट गये. अपने आवास के सामने उन्होंने धरना दिया जिसके बाद लालू-राबड़ी अपने बड़े बेटे के पास आ ही गए. विस्तृत खबर
भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद समीर उरांव ने कहा है कि सरना धर्म कोड जारी करने की प्रक्रिया में कई जटिलताएं हैं. इन्हें दूर कर समाधान निकाला जायेगा. इस मुद्दे पर झामुमो के लोग भ्रम फैला रहे हैं. जनजातीय समूह के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कैसे हो, उनका विकास कैसे हो, पलायन कैसे रुके और रोजगार मिले, इस पर बात होनी चाहिए. विस्तृत खबर
भारतीय टीम का विश्व कप में पाकिस्तान पर पिछले लंबे समय से चला आ रहा विजय अभियान थम जाने से विराट कोहली निराश हैं लेकिन उन्होंने कहा कि यह टी20 विश्व कप की शुरुआत है और अभी खतरे की घंटे बजाने की जरूरत नहीं है. भारतीय टीम को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. विस्तृत खबर
राज्य में वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने के लिए नियामवली बनायी जायेगी. हेमंत सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिये हैं. लंबे समय से इसकी मांग होती रही है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. विस्तृत खबर
एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अपने लिए गलत आरोपों से रक्षा की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि आयुक्त यह सुनिश्चित करें कि उनपर लगाये गये गलत आरोपों की वजह से कोई त्वरित कानूनी कार्रवाई उनके खिलाफ ना हो. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव एवं बरेली के प्रभारी अरशद अली गुड्डू पहली बार रविवार शाम बरेली शहर पहुंचे. यहां कांग्रेसियों ने उनका फूलों से जोरदार स्वागत किया. प्रदेश महासचिव ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और विपक्षी दल प्रियंका गांधी की लोकप्रियता से घबराए हुए हैं. प्रियंका गांधी जो कहती हैं, वही करती हैं. उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. विस्तृत खबर
आज तारीख है 25 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर
पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को 38 जिलों के 58 प्रखंडों की 845 पंचायतों में 60.79 फीसदी वोट पड़े. इस चरण में महिलाओं की तुलना में पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा. 62 .04% पुरुष और 59.54% महिला वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. विस्तृत खबर
एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) की कई बार प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ चुकी है. उन्होंने एक बार फिर खुलकर इस बार प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि हर बार एक शादीशुदा महिला के वजन बढ़ने का मतलब यह नहीं है कि वह प्रेग्नेंट हैं. यह गलतफहमी एक ऐसी चीज है जिससे एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी लगातार जूझती हैं, लेकिन वह इस लड़ाई से नहीं थकती हैं. विस्तृत खबर
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में किफायती कारों की बड़ी रेंज मौजूद है. इसमें इन कारों की कीमत 3 लाख रुपये से शुरू होती है. अगर आपको भी बढ़िया माइलेज वाली एक सस्ती कार लेनी है और आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो हम आपको बताते हैं एक ऐसे ऑफर के बारे में, जिसमें आप बहुत कम पैसे खर्च कर कार के मालिक बन सकेंगे. विस्तृत खबर
दिल्ली के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या आएंगे. वह दोपहर बाद वह रामनगरी पहुंचेंगे. अरविंद केजरीवाल शाम 6 बजे सरयू किनारे होने वाली आरती में भी शामिल होंगे. वह अयोध्या में ही रात्रि प्रवास करेंगे. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के अयोध्या दौरे के दौरान उन पर हमला होने के आशंका जतायी है. विस्तृत खबर