Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (9 नवंबर, मंगलवार ) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लगी आग, 4 मासूमों की मौत, बचाए गए 36 नवजात बच्चे
-वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ ACP दफ्तर में दी शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
-चार दिन के भारत दौरे पर आएंगे नेपाल के सेना प्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा
-पश्चिम बंगाल में आज मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
-केरल में निजी बस हड़ताल आज से, किराया बढ़ाने की मांग
-किसान नेताओं ने दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर पर बैठक बुलाई
-मानहानि केस : नवाब मलिक बॉम्बे HC में जवाब दाखिल करेंगे
बिहार के साढ़े तीन लाख शिक्षकों की वेतन बढ़ोतरी की राशि शिक्षा विभाग देने की तैयारी कर रहा है. शिक्षा विभाग ने प्रदेश के नियोजित शिक्षकों के मूल वेतन में 15 फीसदी का इजाफा किया था. नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 फीसदी की वृद्धि होने के बाद उनका वेतन साढ़े हजार रूपये तक बढ जायेगा. विस्तृत खबर
अफगानिस्तान की सुरक्षा पर दिल्ली में 10 नवंबर को 7 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मंथन करेंगे. अफगानिस्तान पर सुरक्षा वार्ता के लिए रूस, ईरान और पांच मध्य एशियाई देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की भारत मेजबानी करेगा. विस्तृत खबर
छठी मैया (Chhathi Maiya) और सूर्य (Surya) की आराधना का पर्व छठ आज से शुरू हो गया है. व्रतियों के घर से घाट तक उत्सवी माहौल है. बाजारों में रौनक बढ़ गयी है। व्रत को लेकर खूब खरीदारी की जा रही है. गली-मोहल्लों में छठी मइया के गीत गूंजने लगे हैं. नहाय-खाय के बाद अगले दिन (9 नवंबर 2021) खरना होता है. विस्तृत खबर
बिहार की तर्ज पर झारखंड सरकार पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली लागू करने की तैयारी कर रही है. हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर 29 दिसंबर को पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान देने की घोषणा की जायेगी. विस्तृत खबर
ICC Mens T20 World Cup 2021 टी20 वर्ल्ड कप से भारत की विजयी विदाई के साथ टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) युग का भी अंत हो गया. विराट कोहली ने पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, जबकि टी20 वर्ल्ड के साथ रवि शास्त्री का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया. विस्तृत खबर
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपने लेटेस्ट पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है कि फिल्म के सेट पर उन्हें बहुत गुस्सा आया है. उन्होंने लिखा है, ‘ हाँ, सेट पर मुझे बहुत गुस्सा आया था, लेकिन मेरे पास सब कुछ था और मेरा मतलब है कि ऐसा करने का हर अधिकार था. इरिटेशन बहुत है, अभी मूड नहीं है समझने का… कल पता चल जाएगा!!! विस्तृत खबर
आज तारीख है 09 नवंबर 2021 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर
पटना. आज से शुरू हो चुके छठ महापर्व को लेकर बिहार सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई अहम फैसले किए हैं. छठ महापर्व को लेकर मुख्यालय ने 600 से अधिक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दिया है. विस्तृत खबर
‘गीतकार गुलजार साहब को डीलिट की मानद उपाधि देने में किस तरह की दिक्कत है?’ बस कुछ यही सवाल जब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में आए केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद प्रधान से पूछा गया तो वे असहज हो गए. विस्तृत खबर