1 फरवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद I-N-D-I-A गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने बैठक की है. इसमें आगे की रणनीति बनाई गई.
-
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संघ ने गुरुवार (1 फरवरी) को झारखंड बंद का आह्वान किया है.
-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यानी आज देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी जिसपर पूरे देश की नजर बनी हुई है.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024’ का शुभारंभ करने वाले हैं.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को रांची के बड़गाईं में दस्तावेजों में हेरफेर करके जमीन की खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार किया गया है. विस्तृत खबर
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उनको भेजे गए समन के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. केस की सुनवाई गुरुवार (1 फरवरी) को सुबह 10:30 बजे होगी. झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन बनाम प्रवर्तन निदेशालय के मुकदमे को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया है. सुनवाई सुबह साढ़े दस बजे होगी. कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत में कोर्ट नंबर-2 में सुनवाई होगी. विस्तृत खबर
harkhand Bandh|Hemant Soren Arrest|झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संघ ने गुरुवार (1 फरवरी) को झारखंड बंद का आह्वान किया है. विस्तृत खबर
Budget Session 2024 Live: एक फरवरी को यानी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगीं. नरेंद्र मोदी सरकार का यह अंतरिम बजट होगा. इसका अर्थ है कि चुनाव तक देश के खर्च का लेखाजोखा इसमें होगा. विस्तृत खबर
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में बुधवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पहले ईडी ने उनसे 8 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. विस्तृत खबर
Bihar inter Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर की वार्षिक परीक्षा 2024 गुरुवार से शुरू हो रही है. परीक्षा 12 फरवरी तक आयोजित की आयेगी. पहले दिन प्रथम पाली में एक फरवरी को बायोलॉजी (साइंस) व फिलॉसफी (आर्ट्स) की परीक्षा होगी, जो 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चलेगी. वहीं, द्वितीय पाली में इकोनॉमिक्स (आर्ट्स व कॉमर्स) की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, जो 5:15 तक चलेगी. विस्तृत खबर
चंपई सोरेन झारखंड के नए सीएम होंगे. उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन का राजनीतिक सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है. 90 के दशक में अलग झारखंड राज्य आंदोलन के जरिए चंपई सोरेन ने राजनीति में कदम रखा था. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश के वाराणसी की जिला अदालत ने बुधवार को ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदुओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने का आदेश दे दिया. मुस्लिम पक्ष ने इस आदेश को अदालत में चुनौती देने का फैसला किया है. विस्तृत खबर