Today News Wrap: 10 अप्रैल की बड़ी खबरें
- झारखंड के बहरागोड़ा में मिट्टी धंसने से 3 की मौत
- झामुमो के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन को उम्रकैद की सजा
- अरुणाचल चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र
- संदेशखाली मामले की जांच करेगी सीबीआई
- बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की
- भ्रामक विज्ञापन मामले में Patanjali को सुप्रीम कोर्ट ले कड़ी फटकार लगाई
- शरद यादव के बेटे को मधेपुरा से टिकट नहीं
- Bade Miyan Chote Miyan या फिर Maidaan… बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म मारेगी बाजी
- ऋषभ पंत को मिल सकती है टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वाड में जगह
- लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क, ड्रोन से हो रही नक्सलियों की खोज
- सपा के घोषणा पत्र में जातीय जनगणना और पुरानी पेंशन बहाली को स्थान
झारखंड के बहरागोड़ा में मिट्टी धंसने से 3 की मौत, कई घायल
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया. मिट्टी धंसने से 3 महिलाओं की मौत हो गई. कई घायल हैं. मृतक तीनों महिलाएं संताल समुदाय की हैं. 4 महिला घायल हुईं हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें
झामुमो के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन को उम्रकैद की सजा
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन को रांची की अदालत ने डबल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है. नक्सली जेठा कच्छप को भी आजीवन कैद की सजा दी गई है. दोनों पर क्रमश: 25 हजार रुए और 45 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें
बागी हुए नलिन सोरेन, राजमहल से लड़ सकते हैं निर्दलीय
झारखंड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेता नलिन सोरेन बागी हो गए हैं. राजमहल से एक बार फिर विजय हांसदा को टिकट दिए जाने से नाराज नलिन सोरेन निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें
BJP Candidates List: चंडीगढ़ से कटा किरण खेर का टिकट
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी. जिसमें चंडीगढ़ से संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने इस सीट से किरण खेर का टिकट काट दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें
बीजेपी ने अरुणाचल चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र
भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणापत्र जारी कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.
संदेशखाली मामले की जांच करेगी सीबीआई
पश्चिम बंगाल संदेशखाली मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. केंद्रीय एजेंसी बुधवार 10 अप्रैल से ही मामले की जांच करेगी. पूरी खबर यहां देखें
भ्रामक विज्ञापन मामले में Patanjali को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव के पतंजली को बड़ी फटकार लगाई है. बाबा रामदेव ने मंगलवार को हलफनामा दायर कर माफी मांगी थी. पूरी खबर यहां पढ़ें
शरद यादव के बेटे को मधेपुरा से टिकट नहीं
शरद यादव के बेटे शांतनु यादव को राजद से तगड़ा झटका लगा है. राजद की सूची में मधेपुरा से उनका नाम नहीं है. जबकि शांतनु पहले से ही इस सीट पर ताल ठोक रहे थे. पूरी खबर यहां पढ़ें
Bade Miyan Chote Miyan या फिर Maidaan… बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म मारेगी बाजी
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. लेकिन इस फिल्म को अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा से कड़ी टक्कर मिल सकती है. पूरी खबर यहां पढ़ें
ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप टीमें मिल सकती है जगह
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में शामिल किया जा सकता है. 14 महीने के बाद पंत ने मैदान में एंट्री की है. आईपीएल में उनका बल्ला भी जमकर चल रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सुरक्षा कड़ी, ड्रोन से हो रही नक्सलियों की खोज
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में बड़ी तैयारी चल रही है. सुरक्षा को लेकर बड़े कदम उठाये गए हैं. पुलिस नक्सलियों की खोज ड्रोन से कर ही है. पूरी खबर यहां पढ़ें
लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की घोषणापत्र
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. जिसमें जातीय जनगणना और पुरानी पेंशन बहाली को स्थान दिया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें