13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम खंड का उद्घाटन करेंगे, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

News Wrap Today: प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा के गुरुग्राम का दौरा करेंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें यहां

11 मार्च की बड़ी खबरें

  • अभिनेता रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने ‘ओपेनहाइमर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार जीता है.
  • पीएम नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम खंड का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वे दिल्ली में रोड शो करेंगे.
  • लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी की दूसरी सीईसी बैठक दिल्ली में होनी है.
  • इलेक्टोरल बॉन्ड की डेडलाइन बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
  • पीएम नरेंद्र मोदी ‘नमो ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में होंगे.

रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का क्या है रूट और समय, ये है लेटेस्ट अपडेट

ट्रेन संख्या 20887 रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को ऑनलाइन करेंगे. ट्रेन 15 मार्च से नियमित रूप से चलने की संभावना है. शनिवार को ट्रेन का नया रैक ओडिशा होते हुए हटिया स्टेशन पहुंचा. वहीं, रेलवे बोर्ड ने ट्रेन की रूट व समय सारिणी जारी कर दी है. ट्रेन रांची से सुबह 5.10 बजे बनारस के लिए खुलेगी. विस्तृत खबर

बंगाल में हिंदू जागे, तो डर गईं ममता बनर्जी, रामनवमी पर छुट्टी देने के लिए हुईं मजबूर : शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकरी ने फिर तृणमूल सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है. ब्रिगेड सभा में तृणमूल कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए श्री अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. कहा कि बंगाल में हिंदू जागे, तो ममता बनर्जी डर गईं. उन्हें रामनवमी पर छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी. विस्तृत खबर

केके पाठक और राजभवन दोनों कर रहें अपना काम, किसी VC पर नहीं हुई FIR, बोले शिक्षा मंत्री विजय चौधरी

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और राजभवन के बीच विश्वविद्यालयों को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच अब इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का बयान सामने आया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज भवन और शिक्षा विभाग दोनों में कोई विवाद नहीं है. समय-समय पर बैठकें होती रहती हैं. दोनों ही राज्य में बेहतर शिक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं. विस्तृत खबर

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी CEC की बैठक आज, जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक आज शाम करीब 6 बजे होगी, जिसमें दूसरी सूची को लेकर चर्चा होने की संभावना है. इस बीच बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शनिवार को देर रात हुई. दो मार्च को पहली सूची जारी करने से पहले चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया था. बीजेपी चुनाव समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह के अलावा सीईसी के अन्य सदस्य शामिल रह सकते हैं. विस्तृत खबर

Lok Sabha Election 2024: टीएमसी के उम्मीदवारों के ऐलान से कांग्रेस में नाराजगी, बोले जयराम- नहीं होनी चाहिए एकतरफा घोषणा

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बनर्जी ने राज्य में 42 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. टीएमसी की सूची में उम्मीदवारों के रूप में ममता ने पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को फिर चुनावी मैदान में उतारा है. विस्तृत खबर

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, सांसद Brijendra Singh ने दिया इस्तीफा, थामा कांग्रेस का दामन

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे और हिसार से भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. इस्तीफा देने के तुरंत बाद वह कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे है. ऐसे में अब इन कयासों को और मजबूती रही है कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकते है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यह पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है. विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें