19 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार 19 जनवरी शुक्रवार को सुबह 9 बजे से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू होगा.
-
विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार से शुरू हो रहे गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) के दो-दिवसीय शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कंपाला में हैं.
-
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को 11 बजे सोलहवीं विधानसभा के सत्र में अभिभाषण देंगे.
-
सुनहरी मस्जिद मामले में दायर याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा.
-
भारतीय महिला हॉकी टीम का जापान से मुकाबला आज
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु जाएंगे और तीनों ही राज्यों में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
-
दिल्ली की 3 और सिक्किम की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होने वाला है.
-
स्किल डेवलपमेंट केस में चंद्रबाबू नायडू की जमानत के खिलाफ आंध्र प्रदेश सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live: अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी. पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में मौजूद रहेंगे. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूजा का शुक्रवार को चौथा दिन है. रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित की गई है. इसके साथ मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आ गई है. श्यामल रंग की इस मूर्ति के चेहरे पर पीले रंग का कपड़ा बंधा है. विस्तृत खबर
पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को लगभग पूरे झारखंड में कोहरा छाया रहा. सूरज के दर्शन नहीं होने और ठंड की वजह से लोग घरों में ही दुबके रहे. वहीं, दोपहर बाद ही सड़कों पर चहल-पहल बढ़ी. उधर, कई जिलों में बारिश भी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सबसे अधिक 54.4 मिमी बारिश सिमडेगा में हुई, जबकि मनोहरपुर में 43.6 मिमी, चाईबासा में 18.1 मिमी, चक्रधरपुर में 52.2 मिमी, बोकारो में 11.4 मिमी, दुमका में 14.7 मिमी और मैथन में 16.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी. राज्य के दक्षिण व मध्य भाग के कई इलाके में भी बारिश हुई है. विस्तृत खबर
गुजरात के वडोदरा से बड़े हादसे की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि हरनी झील में छात्रों से भरी नाव पलट गई, जिसमें 14 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. जबकि 20 लोगों को बचाया गया है. राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो दर्जन छात्र और चार शिक्षक पिकनिक मनाने आए थे और हरनी झील में नाव की सवारी कर रहे थे तभी दोपहर में यह हादसा हो गया. विस्तृत खबर
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव अपने एक दिवसीय यात्रा पर गुरूवार को पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही उन्होंने लालू या नीतीश का बिना नाम लिए उनपर तंज कसने और बिहार के पिछड़ेपन पर सवाल खड़ा करने का कोई अवसर नहीं छोड़ा. बिहार के पिछड़ेपन पर उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिहार का नाम वृंदावन बिहारी लाल से जुड़ा है. उत्तर प्रदेश के साथ बिहार का नाम आता है. विस्तृत खबर
भारतीय महिला हॉकी टीम गुरुवार को एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे सेमीफाइनल में निर्धारित समय में 2-2 की बराबरी के बाद हुए शूट-आउट में जर्मनी से 3-4 से हार गयी. इस जीत से जर्मनी ने पेरिस ओलंपिक के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है. निर्धारित समय में भारत के लिए दीपिका (15वें मिनट) और इशिका चौधरी (59वें मिनट) ने गोल किये. जर्मनी के लिए दोनों गोल चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट (27वें, 57वें) ने दागे. मुकाबला मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला गया. विस्तृत खबर
पाकिस्तान और ईरान के बीच तनाव जारी है. गुरुवार सुबह पाकिस्तान की ओर से ईरान में हवाई हमले किये जिनमें चार बच्चों और तीन महिलाओं की मौत हो गई. इस बात की जानकारी ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल की ओर से दी गई है. सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर अली रजा मरहमती ने फोन पर एक साक्षात्कार में हताहतों की संख्या के बारे में बताया है. आपको बता दें कि ईरान के मंगलवार रात को पाकिस्तान में हमले शुरू करने के बाद 18 जनवरी के तड़के पाकिस्तान ने ये हमले किए जिसके बाद तनाव और बढ़ गया है. इस बीच आइए हम आपको दोनों देशों के तुलनात्मक सैन्य शक्ति के बारे में बताते हैं. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal,19 जनवरी 2024: आज तारीख है 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. विस्तृत खबर