23 अप्रैल की बड़ी खबरें
- अरविंद केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी
- पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजीत को कांग्रेस ने पटना साहिब से बनाया उम्मीदवार
- खूंटी से अर्जुन मुंडा ने भरा पर्चा
- अमित शाह का कांग्रेस और टीएमसी पर जोरदार हमला
- Reliance Jio बना दुनिया का सबसे मोबाइल ऑपरेटर
- जल्द जारी हो सकता है हरियाणा 10वीं 12वीं का रिजल्ट
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर
सीएम केजरीवाल और के कविता को कोर्ट से फिर झटका
दिल्ली के सीएम अरविमद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत सात मई तक के लिए बढ़ा दी गई है. दिल्ली आबकारी मामले में राउस एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
अमित शाह ने कांग्रेस और टीएमसी पर किया हमला
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और टीएमसी पर निशाना साधा है. शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया. उनका डर है कि अगर मोदीजी का प्रोजेक्ट यहां लागू हुआ तो बंगाल की जनता मोदीजी की हो जायेगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.
खूंटी से अर्जुन मुंडा ने भरा पर्चा
झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को पर्चा दाखिल किया. इसके बाद रोड शो किया गया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. पूरी खबर यहां पढ़ें.
नीतीश कुमार ने जनता के नाम लिखा पत्र
लोकसभा चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार ने जनता के नाम एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लालू-राबड़ी के शासनकाल पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार ने लोगों से वोट करने की अपील की है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
बिहार के नेताओं पर भड़के खेसारी लाल यादव
भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल यादव ने बिहार के नेताओं पर भड़कते हुए मंगलवार को कहा कि नेता बनने से कुछ नहीं होता, विकास जरूरी है. हमने बहुत से लोगों को नेता बनते देखा है लेकिन अब तक हमने बिहार को बनते नहीं देखा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी ने भरा पर्चा
झारखंड की सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर सीएम चंपाई सोरेन व कल्पना सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे. पूरी खबर यहां पढ़ें.
यशस्वी का शतक देख खुश हुए रोहित शर्मा
IPL 2024 का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में यशस्वी का शतक देख मुंबई इंडियंस टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए. उन्होंने खुश होकर यशस्वी जायसवाल को गले भी लगाया. पूरी खबर यहां पढ़ें.
Shahid Kapoor का चढ़ा पारा
शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर गए. यहां पैपराजी ने स्टार्स को घेर लिया और उनकी फोटोज क्लिक करने लगे. पहले तो कपल ने खुशी-खुशी पोज दिया. हालांकि बाद में शाहिद का कबीर सिंह मोड ऑन हो गया और वो गुस्से में आए. पूरी खबर यहां पढ़ें.
Reliance Jio बना दुनिया का सबसे मोबाइल ऑपरेटर
भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में अपनी धाक जमाने के बाद रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में एक नया वैश्विक रिकॉर्ड कायम किया है. रिलायंस जियो, डेटा ट्रैफिक में वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी बन गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
अब माता-पिता के साथ हवाई जहाज में मिलेगी बच्चों को सीट
DGCA ने परिवार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. विमानन कंपनियों को अब 12 साल तक के बच्चों को माता-पिता के साथ सीट देना होगा. इसके लिए, कंपनियां अलग से पैसा चार्ज नहीं कर सकती है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
जल्द जारी हो सकता है हरियाणा 10वीं 12वीं का रिजल्ट
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा 15 मई तक हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 की घोषणा करने की उम्मीद है. 2023 में, 10वीं के परिणाम 16 मई को घोषित किए गए थे, और 12वीं के परिणाम 15 मई को घोषित किए गए थे. पूरी खबर यहां पढ़ें.