22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: पीएम मोदी आज बंगाल और झारखंड में करेंगे रैली, महाराष्ट्र में राहुल गांधी की जनसभा, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap : जहां लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी आज झारखंड और बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में आज रैली करने वाले हैं. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

3 मई की बड़ी खबरें

  • पीएम मोदी आज झारखंड में रैली करेंगे
  • पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर, बर्धमान पूर्व और बोलपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
  • वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ज्ञानवापी से जुड़े 8 मामलों की सुनवाई आज होनी है.
  • कांग्रेस से निकाले गए संजय निरुपम आज एकनाथ शिंदे गुट में हो सकते हैं शामिल.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पुणे में महा विकास अघाड़ी के लिए रैली करने वाले हैं.
  • आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई होनी है.
  • गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के सीएम केजरीवाल की अर्जी पर आज सुनवाई होगी.
  • मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल का मुकाबला आज मुंबई में खेला जाएगा.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

अमेठी से लड़ेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

अमेठी लोकसभा सीट पर सबकी नजर बनी हुई है. यहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे. उनके नाम से ऑनलाइन नामांकन पत्र खरीदे जाने की खबर सामने आई है. पढ़ें विस्तृत खबर

कैसरगंज से बृज भूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट

कैसरगंज लोकसभा सीट से बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. इस सीट को लेकर संशय बना हुआ था. पढ़ें विस्तृत खबर

राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना मामले में पीएम मोदी पर किया कटाक्ष

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना मामले को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया है और उसे बचाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि महिलाओं से प्रधानमंत्री माफी मांगे. पढ़ें विस्तृत खबर

प्रज्वल रेवन्ना की जर्मनी यात्रा पर विदेश मंत्रालय का आया बयान

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है. माना जाता है कि वह जर्मनी में हैं. मामले पर विदेश मंत्रालय का बयान आया है. पढ़ें विस्तृत खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड में रहेंगे. प्रधानमंत्री के रांची में आगमन और गुमला, पलामू व चाईबासा में कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पढ़ें विस्तृत खबर

रांची लोकसभा सीट से चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन

झारखंड की रांची लोक सभा सीट से गुरुवार को कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें बीजेपी के प्रत्याशी संजय सेठ का नाम भी शामिल है. पढ़ें विस्तृत खबर

चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस के लिए कह दी बड़ी बात

लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो पहली बार पिता के बिना नामांकन करने आये हैं. चिराग ने कहा कि मेरे चाचा जी, मेरे अभिभावक जिनको मैंने हमेशा अपना पिता माना, वो भी आज हमारे साथ नहीं हैं. आज अगर वो मुझे अपना बेटा मान लेते तो मैं तमाम गिले सिकवे भूल जाता. पढ़ें विस्तृत खबर

कोविशील्ड को लेकर तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान

कोविशील्ड विवाद पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि  यदि वैक्सीन को लेकर कुछ बात उठ रही है तो उसकी जांच होनी चाहिए. पढ़ें विस्तृत खबर

प्रधानमंत्री मोदी ने कसा राहुल गांधी पर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को ‘पाकिस्तान का मुरीद’ बताया और आरोप लगाया कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी आज जब ‘मर’ रही है तो उसके लिए पड़ोसी मुल्क के नेता दुआ कर रहे हैं. पढ़ें विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें