30 दिसंबर 2023 की बड़ी खबरें
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का आज उद्घाटन करने वाले हैं. साथ ही वे 6 अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत करेंगे. इसके बाद एक रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे.
-आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो दिन के बंगाल दौरे पर आज कोलकाता पहुंचेंगे. इस दौरान वह संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
-राजस्थान कैबिनेट का विस्तार आज, दोपहर 3:30 बजे सामने आएगा मंत्रिमंडल का नया स्वरूप
-अयोध्या दौरे से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है. इसी दिशा में कल नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा. इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा, जिनसे अयोध्या और यूपी सहित देश के कई क्षेत्रों के मेरे परिवारजनों का जीवन आसान होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे. वह महिर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसी के साथ 30 दिसंबर 2023 की तिथि अयोध्या के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो जाएगी. पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर
रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन के मामले में जांच के दौरान बयान दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आखिरी मौका दिया है. इडी ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री को सात दिनों के अंदर बयान दर्ज कराने को कहा है. साथ ही दो दिनों के अंदर ऐसी जगह बताने को कहा है, जो दोनों के लिए उपयुक्त हो. इडी ने इस सिलसिले में भेजे गय पत्र को सातवां समन करार दिया है. साथ ही जगह से संबंधित सूचना दो दिनों के अंदर लिखित रूप से देने को कहा है. पढ़ें विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान शुक्रवार को संभाल ली. इससे पहले वे अप्रैल 2016 और अप्रैल 2019 में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये थे. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटने वाले ललन सिंह चौथे शख्स हैं. पढ़ें विस्तृत खबर
बिहार, दिल्ली व यूपी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा नजर आ रहा है. उत्तर भारत के विभिन्न भागों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा जिसके चलते दृश्यता काफी कम हो गयी. कश्मीर व हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में यह जमाव बिंदु से नीचे चला गया. पढ़ें विस्तृत खबर
झारखंड सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2000 में सरप्लस बजट के साथ जन्मे झारखंड को भाजपा ने बीमारू राज्य बना दिया. डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने 11 लाख गरीबों का राशन कार्ड रद्द कर दिया था. हमारी सरकार ने 20 लाख नये राशन कार्ड बना कर लोगों को अनाज दिया. अब तो कार्ड धारकों को मुफ्त दाल भी दी जा रही है. राज्य बनने के 20 सालों बाद तक केवल 16 लाख गरीबों को ही पेंशन का अधिकारी माना गया था. पढ़ें विस्तृत खबर
पीएम मोदी ने कहा है वो अपना सब कुछ लगा देंगे लेकिन गरीबों का भरोसा नहीं टूटने देंगे. टीवी न्यूज आज तक के मुताबिक इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने यह कहा है. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों का विश्वास मुझे आगे बढ़ाता है और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. गारंटी की बात पर बाध्य हो जाता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए गारंटी एक शब्द नहीं है. मेरे लिए गारंटी एक वादा नहीं है. पढ़ें विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal,30 दिसंबर 2023: आज तारीख है 30 दिसंबर 2023 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. पढ़ें विस्तृत खबर