30 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
सरकार ने बजट सत्र से पहले संसद में ऑल पार्टी मीटिंग आज बुलाई गई है. इस मीटिंग में सरकार अपना एजेंडा बताएगी, साथ ही सत्र चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग मांगेगी.
-
राहुल गांधी बिहार के पूर्णिया में एक रैली को आज संबोधित करने वाले हैं. प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल की न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है.
-
राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से रेलवे की ग्रुप डी की नौकरी के बदले जमीन मामले में सोमवार को इडी ने पटना में 10 घंटे लंबी पूछताछ की. आज (मंगलवार 30 जनवरी) लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से इडी पूछताछ करेगी.
-
मुंबई में महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर आज फिर से बात होनी है
राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से रेलवे की ग्रुप डी की नौकरी के बदले जमीन मामले में सोमवार को इडी ने पटना में 10 घंटे लंबी पूछताछ की. सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई पूछताछ रात 9 बजे तक चली. नौ बज कर पांच मिनट पर लालू प्रसाद अकेले इडी दफ्तर से बाहर निकले. बाहर उनके इंतजार में खड़ी बेटी मीसा भारती उन्हें मिली और वापस राबड़ी आवास ले गयी. विस्तृत खबर
दिल्ली में इडी की कार्रवाई के बाद सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को रांची में जुटने का आह्वान मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से किया गया था. इसके बाद दोपहर से ही झामुमो व घटक दलों के विधायक जुटने लगे. शाम होते-होते करीब 35 विधायक सीएम आवास में थे. इसमें कांग्रेस, झामुमो व माले के विधायक थे. बैठक में इडी की कार्रवाई पर चर्चा हुई. झामुमो की ओर से कहा गया कि सीएम जहां भी है सुरक्षित हैं और उनके संपर्क में हैं. विस्तृत खबर
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक होने का चारों ओर विरोध हो रहा है. इस घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की जा रही है. रांची, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, जमशेदपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, घाटशिला, सिल्ली, बुंडू सहित अन्य जगहों पर झारखंड स्टेट स्टूडेंटस यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व जेएसएससी अध्यक्ष नीरज सिन्हा का पुतला दहन किया गया. इधर, प्रश्न पत्र लीक मामले में जेएसएससी के अधिकारियों ने नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी गयी है. विस्तृत खबर
एक फरवरी 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं. वित्त मंत्री लगातार छठी बार बजट पेश कर इतिहास रच डालेंगी. केंद्रीय बजट से अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को उम्मीदें है. विस्तृत खबर
UPSSSC Result 2023: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा, 2023 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार यूपी पीईटी 2023 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. विस्तृत खबर
अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले इमाम डॉ इमाम उमेर अहमद इलियासी के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. यही नहीं उन्हें धमकी भी दी जा रही है. इसकी जानकारी इमाम ने खुद दी है. विस्तृत खबर
कर्नाटक के मांड्या में हनुमान ध्वज को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. केरागोडु में अधिकारियों द्वारा 108 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ पर फहराए गए भगवान हनुमान की छवि वाले भगवा झंडे को हटाने को लेकर हुआ विवाद सोमवार को गहरा गया. ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जारी रखा और ध्वज को एक बार फिर फहराने की मांग की. इधर इस मामले को लेकर बीजेपी-जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस के बीच भी जुबानी जंग जारी है. बीजेपी ने कांग्रेस पर तालीबानी झंडा फहराने का आरोप लगाया. विस्तृत खबर