17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: जेल गए झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम, दिल्ली में भीषण जल संकट, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: गुरुवार को देश-दुनिया से कई बड़ी खबरें आईं. जो दिनभर सुर्खियों में रहीं. दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं केजरीवाल की याचिका पर 1 जून को होगी सुनवाई. पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें

यमुना जल को लेकर हरियाणा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली में भीषण जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बीच आप की नेता और मंत्री आतिशी ने कहा है कि यमुना जल को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार. पूरी खबर यहां पढ़ें.

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर 1 जून को होगी सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर राऊज एवेंन्यू कोर्ट में 1 जून को सुनवाई होगी. केजरीवाल ने जमानत अवधि को 2 जून से 7 दिनों के लिए आगे बढ़ाने की मांग की गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

जेल गए झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को 13 दिन की ईडी रिमांड के बाद बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया. टेंडर में कमीशनखोरी के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. यहां पढ़ें पूरी खबर.

गिरिडीह के देवरी में दो बच्चे तालाब में डूबे

गिरिडीह जिले के दवरी थाना क्षेत्र में एक तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. भीषण गर्मी के बीच दोनों बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए थे. यहां पढ़ें पूरी खबर.

राशन घोटाला मामले में बांग्ला अभिनेत्री से होगी पूछताछ

पश्चिम बंगाल में हुए राशन घोटाला मामले में बांग्ला फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता से पूछताछ होगी. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें नोटिस भेजकर 5 जून को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

तेजस्वी यादव ने कहा- चुनाव बाद बिहार में होगा बड़ा बदलाव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रशासनिक कामकाज सीएम आवास की जगह राजभवन से चल रहा है. 4 जून के बाद हमारे चाचा (नीतीश कुमार) अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर.

शिक्षा विभाग पर भड़के गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में स्कूल बंद होने के बावजूद शिक्षकों को बुलाए जाने के मुद्दे पर शिक्षा विभाग की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि गता है जैसे शिक्षा विभाग में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जिसमें संवेदना है. शिक्षा विभाग को रोबोट की तरह चलाया जा रहा है, तुगलकी कानून लागू किया जा रहा है. इससे राज्य सरकार की छवि खराब हो रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

यूपी में गर्मी से हाहाकार, लू से एक दिन में 56 की मौत, प्रयागराज सबसे गर्म

यूपी में पॉवर कट के कारण जनता गुस्से में है. राजधानी लखनऊ में लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. बरेली में पॉवर हाउस में आक्रोशित जनता ने तोड़फोड़ कर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

नोएडा सेक्टर 100 में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में एसी फटने से लगी आग, कई फ्लैट चपेट में

Noida Fire नोएडा के सेक्टर 100 में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट में आ लग गई. एसी फटने से आग लगने की बात सामने आई है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

Kota Factory season 3 OTT Release: अगर जानना चाहते हैं कोटा फैक्ट्री सीजन 3 की रिलीज डेट, तो अभी सॉल्व करें ये कैलकुलेशन

पंचायत 3 की स्ट्रीमिंग के बाद जितेंद्र कुमार कोटा सीजन 3 के साथ दर्शकों को एक बार फिर एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं. मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज की आज अनाउंसमेंट हुई. कोटा फैक्ट्री 3 जून के महीने में रिलीज होगी. हालांकि ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

एमएस धोनी नहीं बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, कारण जान हो जाएंगे हैरान

जैसा की हम सभी जानते हैं कि एमएस धोनी के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है और सभी कहते हैं कि एमएस धोनी भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में अपनी सेवा दें. मगर आप इस बात से अंजान होंगे कि धोनी के लिए भारतीय टीम का कोच बनना तो दूर की बात, उनके लिए आवेदन करना भी संभव नहीं है. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह. यहां पढ़ें पूरी खबर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें