25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: नरेंद्र मोदी फिर चुने गए एनडीए के नेता, 8 जून को ले सकते हैं शपथ, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. इसके बाद एक अहम बैठक हुई जिसमें पारित प्रस्ताव में एनडीए नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

6 जून की बड़ी खबर

  • दिल्ली के पानी वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है.
  • महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और शिवसेना के सभी सांसद आज दिल्ली जाएंगे.
  • नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित करेगा भारत
  • भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री कुवैत के खिलाफ आखिरी मैच खेलते आज नजर आएंगे. वे 16 मई को इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

नरेंद्र मोदी 8 जून को ले सकते हैं शपथ

नरेंद्र मोदी बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंप दिया. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मोदी आठ जून को शपथ ले सकते हैं. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

खरगे बोले- सरकार बनाने के लिए सही वक्त का करेंगे इंतजार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी गठबंधन की बैठक के बाद मीडिया से बात की और कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार नहीं बनाएगी. उन्होंने कहा, हम सही वक्त का इंतजार करेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

मोदी NDA के नेता चुने गए

प्रधानमंत्री आवास में एनडीए की बैठक बुधवार को हुई. इस बैठक में पारित प्रस्ताव में एनडीए नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

आंध्र प्रदेश विधानसभा हुई भंग

आंध्र प्रदेश में जल्द ही चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन होगा. चंद्रबाबू बुधवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

17वीं लोकसभा भंग

17वीं लोकसभा भंग कर दी गई है. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के साथ ही साफ हो गया कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी. 18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

ओडिशा में कौन होगा मुख्यमंत्री? 

बीजेपी ने ओडिशा में 147 विधानसभा सीटों में से 78 सीटें जीतकर सत्ता पर कब्जा जमा लिया है. वहीं बीजद केवल 51 सीटें जीत पायी है. इस बीच लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि प्रदेश का सीएम कौन होगा? पढ़ें विस्तृत खबर यहां

प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति चखेंगे भागलपुर का जर्दालु आम

देश के अतिविशिष्ट लोगों के लिए जर्दालु आम दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा गया है. जहां से इसे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत अन्य गणमान्य लोगों को भेजा जाएगा. इन आमों को सुल्तानगंज के मधुबन गार्डेन से तोड़कर पैक किया गया है. बुधवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए भागलपुर रेलवे स्टेशन से आम भेजे गए. वैसे तो आम भेजने का यह सिलसिला 2007 से ही चल रहा है। लेकिन पहली बार चुनाव के तुरंत बाद आम भेजे जा रहे हैं. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

गर्मी का कहर, मुजफ्फरपुर में काम करते-करते बेहोश हो रहे वर्कर

बिहार में पड़ रही उमस वाली गर्मी का असर मुजफ्फरपुर के बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में भी दिख रहा है. यहां के यूनिट में काम करने वाले वर्कर गर्मी की वजह से बेहोश हो जा रहे हैं. हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. इस वजह से यहां काम-काज भी प्रभावित हुआ है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड में आचार संहिता उल्लंघन के 101 मामले दर्ज

झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. राज्य में आचार संहिता उल्लंघन के 101 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान हिंसक व नक्सली घटनाएं नहीं हुईं. यहां पढ़ें पूरी खबर.

Jharkhand Weather: झारखंड में Heat Wave से फिलहाल राहत नहीं

झारखंड में फिलहाल हीट वेव से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

T20 World Cup: भारत ने आयरलैंड को हराया

T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को बुरी तरह हरा दिया है. यह भारत की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें