सैम पित्रोदा के बयान पर फिर मचा बवाल
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव 2024 के बीच एक बार फिर से विवादित बयान देकर कांग्रेस के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. पूरी खबर यहां पढ़ें
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल को लेकर प्रोजेक्ट भवन पहुंची ईडी की टीम
ईडी की टीम बुधवार को प्रोजेक्ट भवन पहुंची और करोड़ों की कैश बरामदगी मामले में मंत्री के पीएस संजीव लाल के सरकारी कमरे को खंगाल रही है. टीम अपने साथ संजीव लाल को भी लेकर पहुंची है. यहां पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा सरकार पर खतरा मंडराया
तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर खतरा मंडराने लगा है. हालांकि सीएम सैनी ने किसी भी खतरे वाली बात से साफ इनकार किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 80 से अधिक उड़ान रद्द कीं, सरकार ने मांगी रिपोर्ट
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार रात से अपनी 80 से अधिक उड़ान रद्द कर दी. इस मामले पर नागर विमानन मंत्रालय ने कंपनी से रिपोर्ट मांगी है. पूरी खबर यहां पढ़ें
JBKSS के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई
धनबाद की अदालत में बुधवार को जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई के बाद केस डायरी मांगी है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
पटना म्यूजियम परिसर में लगी आग से मची अफरा-तफरी
पटना संग्रहालय परिसर में बुधवार को भीषण आग लग गयी. कोतवाली थाना अंतर्गत पुराने म्यूजियम परिसर में लगी आग से अफरातफरी का माहौल बन गया. पूरी खबर यहां पढ़ें
पटना में 12 मई को पीएम मोदी का रोड शो, रूट जानिए
पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 12 मई को पटना में रोड शो करेंगे. आजादी के बाद यह पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री पटना में रोड शो करने जा रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें
बोइंग 787 विमान में हेराफेरी?
अमेरिका का संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) विमान निर्माता कंपनी बोइंग के यात्री विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की जांच कर रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें
आकाश आनंद के राजनीतिक करियर पर प्रश्नचिन्ह, मायावती ने इसलिए की कड़ी कार्रवाई
बीएसपी का नेशनल कोआर्डिनेटर और मायावती का उत्तराधिकारी बनने के बाद आकाश (Akash Anand) की प्रसिद्धि तेजी से बढ़ी थी. उनके आक्रामक भाषण से जनसभा में बसपा कार्यकर्ता जोश में आ रहे थे. लेकिन एक गलती से उनके करियर पर प्रश्नचिन्ह लग गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें
DoT ने मोबाइल धोखाधड़ी पर कसी नकेल, काट डाले 1.66 करोड़ कनेक्शन
Mobile Fraud : दूरसंचार विभाग ने मोबाइल पर संदेश भेजकर मोबाइल उपयोग करने वालों के साथ धोखाधड़ी करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें
आलिया भट्ट दूसरी बार डीपफेक का हुईं शिकार
आजकल डीप फेक आम हो गए हैं. अब आलिया भट्ट इसका शिकार हुई हैं. दरअसल एक्ट्रेस वामीका गब्बी ने इंस्टाग्राम पर रेड साड़ी में एक वीडियो पोस्ट किया था. किसी ने डीप फेक वीडियो बनाकर उनका चेहरा आलिया भट्ट से रिप्लेस कर दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें
संजू सैमसन के आउट पर नवजोत सिद्धू का बयान वायरल
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 86 रनों की तूफानी पारी खेली थी. हालांकि उनकी पारी बेकार चली गई और टीम मैच हार गई. सैमसन को जिस तरह से आउट दिया, उस पर विवाद खड़ा हो गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें