Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (10 सितंबर, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-बंगाल उपचुनाव के भवानीपुर सीट से आज नॉमिनेशन फाइल करेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
-ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री का तीन दिवसीय भारत दौरा आज से है.
-आज प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंचेंगी. तीन दिन यूपी चुनाव पर मंथन करेंगी.
-भारत का पहला न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग जहाज INS ध्रुव आज लॉन्च होगा.
-जम्मू में राहुल गांधी का आज दूसरा दिन है.
-इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट आज से है. मैनचेस्टर में मैच खेला जाएगा.
-उत्तर प्रदेश के पहले सीएम पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंति आज है. सीएम योगी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
-गणेशोत्सव के मद्देनजर मुंबई में आज से धारा-144 लागू है. 19 सितंबर तक ये लागू रहेगी.
-मुंबई में आज कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.
-कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठन पहली बार पंजाब के राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे.
विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन करने के मामले में गतिरोध दूर किया गया है. पूरे मॉनसून सत्र में विपक्ष भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया था. इस कारण सदन की कार्यवाही बाधित रही़ स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने इस मामले के पटाक्षेप के लिए विधानसभा की कमेटी बना दी है़. विस्तृत खबर
पटना जिले का दानापुर अनुमंडल क्षेत्र संपत्ति निबंधन के मामले में नंबर वन है. बीते तीन चार वर्षों के दौरान दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में ही सबसे अधिक जमीन व मकान का निबंधन हुआ है. चालू वित्तीय वर्ष के शुरुआती पांच माह यानी अप्रैल से लेकर अगस्त तक के दौरान भी दानापुर अनुमंडल क्षेत्र मसलन दानापुर, बिहटा, नौबतपुर और मनेर प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक 6803 संपत्तियों (मकान व जमीन) का निबंधन हुआ है. विस्तृत खबर
देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा में हो रही बारिश जारी रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर के दूसरे सप्ताह में भी भारी से बहुत भारी बारिश होती रहेगी. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोल कंपनियां सबसे ज्यादा राज्य सरकार व रैयतों को परेशान करती है. इसकी वजह से सरकार व रैयत परेशान रहते हैं. इसके बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अगर पक्ष-विपक्ष सहमत हो, तो सरकार केंद्रीय कोल उपक्रमों का काम बंद कराने को तैयार है. मुख्यमंत्री ने यह बातें गुरुवार को सदन में विधायक ढुल्लू महतो की ओर से विस्थापन पर लाये गये गैर सरकारी संकल्प पर कही. विस्तृत खबर
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में ‘राजनीति विज्ञान की विचार’ के पाठ्यक्रम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ राममनोहर लोहिया के विचारों को फिर शामिल किया जायेगा. उनके विचारों को संबंधित पाठ्यक्रम में वर्तमान शैक्षणिक सत्र से ही पढ़ाया जायेगा. विस्तृत खबर
अफगानिस्तान क्रिकेट (Afghanistan Cricket) में भी सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होने के तुरंत बाद ही राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद राशिद खान ने कहा कि आगामी टी 20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम को अंतिम रूप देने से पहले उनकी राय नहीं मांगी गई थी. विस्तृत खबर
स्कूलों को खोले जाने के लिए बच्चों को वैक्सीन लगना जरूरी है यह शर्त किसी वैज्ञानिक संस्था ने नहीं रखी है. उक्त बातें आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य डाॅ वीके पाॅल ने कही. गौरतलब है कि देश में कोरोना थर्ड वेव का अलर्ट है, इन हालातों में लगभग सभी राज्यों में स्कूल खोल दिये गये हैं, जिसकी वजह से यह मसला विवाद का विषय बन गया है. विस्तृत खबर
आज पूजा-पाठ व सत्संग में मन लगेगा. आत्मशांति रहेगी. कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. मातहतों का सहयोग मिलेगा. किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. दूसरे के काम में दखल न दें.
आज 10 सितंबर दिन शुक्रवार को गणेश चतुर्थी है. आज पूरे देश भर में गणेश पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. आज भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है. ये पर्व खासतौर से महाराष्ट्र में मनाया जाता है. विस्तृत खबर
पीएम मोदी ने कहा कि यह भी पहली बार हुआ कि ब्रिक्स ने मल्टीलेटरल सिस्टम की सुधार पर बैठक की. हमने ब्रिक्स काउंटर टेररिज्म एक्शन प्लान भी तैयार किया है. विस्तृत खबर