21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Red Fort: लाल किले पर आज से पर्यटक ले सकेंगे जय हिन्द साउंड एंड लाइट शो का आनंद, तैयारियां पूरी

लाल किला पर आज से पर्यटकों के लिए खास जय हिन्द साउंड एंड लाइट शो प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी. पहले इस प्रोग्राम को फरवरी के महीने से शुरू किया जाने वाला था. लेकिन, अब आप इसका आनंद आज से ही उठा सकेंगे.

Red Fort Sound and Light Show: लाल किला देश की एक काफी जानी मानी और हिस्टोरिकल टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है. अगर आप दिल्ली आये हैं तो यहां जरूर आये होंगे. यह आपको एक अनोखा एहसास दिलाता है. अगर आप लाल किला घूमने की सोच रहे हैं तो बता दें आज से अब यहां आप जय हिन्द साउंड और लाइट शो का आनंद भी उठा सकेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बता दें पहले इस शो की शुरुआत फरवरी के पहले हफ्ते में किया जाने वाला था लेकिन, अब इसकी शुरुआत आज से ही की जाने वाली है.

आज से शुरू साउंड एंड लाइट शो

लाल किला पर आप इस साउंड एंड लाइट शो का आनद आज से उठा सकेंगे. जानकारी के लिए बता दें नौबत खाने पर साउंड और लाइट शो का काम डालमिया ग्रुप ने किया है. इस शो का नाम जय हिन्द साउंड एंड लाइट शो रखा गया है. इस प्रोग्राम की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह ने की है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग दिल्ली के सर्किल अधिकारी प्रवीण सिंह इस बारे में बताते हुए कहा कि- अब लोगों को यह जय हिन्द लाइट एंड साउंड शो में एक नया अंदाज देखने को मिलने वाला है. आगे बताते हुए उन्होंने बताया कि पहले के इस लाइट एंड साउंड शो और अभी के शो में बहुत अंतर देखने को मिलने वाला है. पहले इस शो में केवल लाइट और साउंड शो देखने को मिलता था लेकिन, अब कलाकार पूरे शो के दौरान नाटक के जरिये पूरे घटनाक्रम को दिखाएंगे.

क्या देखने को मिलेगा पर्यटकों को

लाल किला में आयोजित किये गए इस शो में पर्यटकों को 17 शताब्दी से लेकर आज तक के भारत का इतिहास देखने को मिलेगा. इस इतिहास को दिखाने के लिए नाटकीय प्रस्तुति की जाएगी। यह शो करीबन 1 घंटे तक चलेगी. इस प्रोग्राम के दौरान मराठों का उदय, 1857 का स्वतंत्रता संग्राम, आजाद हिन्द फौज का उदय और INA के मुकद्दमों सहित भारत के इतिहास के प्रमुख प्रसंग का जीवंत चित्रण की प्रस्तुति की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें