Kisan Tractor Rally ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि किसानों ने परेड के लिए तय रूट को नहीं माना. किसान आंदोलनकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल ने कहा कि किसान ट्रैक्टर रैली में आज हुई हिंसक घटनाओं में पुलिस के जवान घायल हुए है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने संयम के साथ काम किया. मेरी किसान आंदोलनकारियों से अपील है कि जो पहले से तय रास्ते हैं, वहां से वापस लौट जाएं.
Protesters turned violent at some places. Many police personnel were injured & public properties also damaged. Police exercised restraint & used force only when needed. I appeal to protesters to return through the designated routes & maintain peace: Delhi Police PRO Eish Singhal pic.twitter.com/20JJ2t8Bhf
— ANI (@ANI) January 26, 2021
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ईश सिंघल ने कहा प्रदर्शनकारी किसानों ने रैली के लिए निर्धारित शर्तों का उल्लंघन किया और निर्धारित समय से काफी पहले ही ट्रैक्टर रैली शुरू कर दी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंसा और तोड़फोड़ की. उन्होंने दावा किया कि पुलिस के जवानों ने रैली की शर्तों के अनुपालन के लिए सभी प्रयास किए. हालांकि, किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक दृश्य देखने को मिला. किसानों ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर विभिन्न स्थानों से दिल्ली में प्रवेश किया. लेकिन, इस ट्रैक्टर परेड में हिंसा की घटनाएं हुईं.
वहीं, दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि किसान नेताओं के साथ बातचीत में रूट निर्धारित किए गए थे, परन्तु आज सुबह 9:30 बजे एक गुट ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और गाजीपुर बॉर्डर के पास पहली झड़प पुलिस के साथ हुई. पुलिस द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गयी. उन्होंने कहा कि काफी उग्र तरीके से ट्रैक्टरों द्वारा पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की गयी. व्यापक पैमाने पर तोड़फोड और नुकसान किया गया. काफी उग्र तरीके से की गयी इस रैली के मद्देनजर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Tractor Parade : पंजाब के सीएम ने हिंसा पर जतायी हैरानी, बोले- ऐसी घटना से आंदोलन को नुकसानLegal action will definitely be taken against those who assaulted the police personnel during the farmers' tractor rally today: Alok Kumar, Joint Commissioner of Police, Delhi pic.twitter.com/vxJTjSltBa
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Upload By Samir Kumar