21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सफर करना अब महंगा, टोल टैक्स में हुई 18 प्रतिशत की वृद्धि

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर अब सफर करना पहले से ज्यादा महंगा हो जाएगा. 1 अप्रैल 2023 से जब भी आप मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से सफर करेंगे आपको पहले की तुलना में ज्यादा टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा. MSRDC के अधिकारियों ने बताया है कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 1 अप्रैल से टोल में 18 प्रतिशत की वृद्धि होगी.

Mumbai-Pune Expressway Toll Tax: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर अब सफर करना पहले से ज्यादा महंगा हो जाएगा. 1 अप्रैल 2023 से जब भी आप मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से सफर करेंगे आपको पहले की तुलना में ज्यादा टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा. सामने आयी जानकारी के मुताबिक टोल टैक्स में 18 प्रतिशत की वृद्धि की जाने वाली है. टोल टैक्स में वृद्धि का सीधा असर उन लोगों के जेब पर पड़ेगा जो आये दिन इस मार्ग पर सफर करते हैं. महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की अगर माने तो टोल टैक्स में हर साल 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है, लेकिन हर तीन साल में इसे एक बार ही लागू किया जाता है. इससे पहले आखिरी बार 1 अप्रैल 2020 को टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गयी थी.

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 1 अप्रैल से टोल में 18 प्रतिशत की वृद्धि

महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के अधिकारियों ने बताया है कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 1 अप्रैल से टोल में 18 प्रतिशत की वृद्धि होगी. एमएसआरडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आगे बताया कि टोल में सालाना 6 प्रतिशत की वृद्धि होती है, जो हर तीन साल बाद कुल 18 प्रतिशत हो जाता है, जैसा कि 9 अगस्त 2004 की एक सरकारी अधिसूचना में बताया गया है.

Also Read: Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 11.30 बजे आयोग की PC
किस वाहन पर कितना चुकाना होगा टैक्स

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस वृद्धि से कार तथा जीप जैसे चौपहिया वाहनों के लिए टोल 270 रुपये के बढ़कर 320 रुपये और मिनी बस तथा टेम्पो जैसे वाहनों के लिए 420 रुपये से बढ़कर 495 रुपये हो जाएगा. बड़ी श्रेणी के टू-एक्सल ट्रक के लिए टोल 585 रुपये से बढ़कर 685 रुपये, जबकि बसों के लिए यह 797 रुपये से बढ़कर 940 रुपये हो जाएगा. वहीं, थ्री-एक्सल ट्रक के 1,380 रुपये से बढ़कर 1,630 रुपये, मल्टी-एक्सल ट्रक तथा मशीनरी-वाहनों के लिए टोल 1,835 रुपये के बढ़कर 2,165 रुपये हो जाएगा.

1.5 लाख लोग रोजाना करते हैं एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल

अधिकारियों ने बताया कि टोल 2030 तक समान रहेगा क्योंकि, तीन साल बाद 2026 में इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. करीब 95 किलोमीटर लंबा व छह लेन वाला मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे 2002 में पूरी तरह से वाहनों के लिए खोल दिया गया था. रोजाना करीब 1.5 लाख लोग एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें