अमृतसर / नयी दिल्ली : नये कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान जान गंवानेवाले किसानों को रविवार को दिल्ली से लेकर पंजाब तक श्रद्धांजलि दी गयी. मालूम हो कि किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है. इनमें कई लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है.
Punjab: Members of Kisan Mazdoor Sangharsh Committee organised a candlelight march in Amritsar, to pay tribute to those who lost their lives during ongoing farmers' agitation in Delhi. pic.twitter.com/dQ82KaP5of
— ANI (@ANI) December 20, 2020
पंजाब के अमृतसर में रविवार की देर शाम किसान मजदूर संघर्ष समिति के सदस्यों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान जान गंवानेवालों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडललाइट मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान किसान मजदूर संघर्ष समिति के सदस्यों ने हाथों में कैंडल के साथ-साथ बैनर-पोस्टर लेकर कृषि कानून का विरोध भी जताया. प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हुए.
मालूम हो कि इससे पहले नये कृषि कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवानेवाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी जुलूस निकाला गया. यह जुलूस उत्तरी दिल्ली के बुरारी स्थित संत निरंकारी मैदान में निकाला गया था. श्रद्धांजलि जुलूस में भी महिलाएं शामिल हुई थीं.
Delhi: Farmers protest at Nirankari Samagam ground in Burari & take out a procession to pay tribute to those who lost their lives during ongoing farmers' agitation.
"Farmers across the country are paying homage to those martyrs who died during this movement," says a farmer. pic.twitter.com/sEjfTGatlK
— ANI (@ANI) December 20, 2020
बुरारी के संत निरंकारी समागम मैदान में निकाले गये श्रद्धांजलि जुलूस में शामिल एक किसान ने कहा कि, ”देश भर के किसान उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है, जिन्होंने किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवायी है.”