22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tripura Election 2023: त्रिपुरा के CM का डोर-टू-डोर अभियान, बोले- 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP

Tripura के सीएम माणिक साहा ने बुधवार को अगरतला में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम त्रिपुरा में विकास लाना चाहते हैं.

Tripura Election 2023: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बुधवार को राजधानी अगरतला में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया. इस दौरान सीएम माणिक साहा ने कहा कि आप लोगों के चेहरों पर मुस्कान देख सकते हैं. हमारा उद्देश्य लोगों के साथ खड़ा होना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने कहा कि हम त्रिपुरा में विकास लाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी त्रिपुरा में 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी और यह सुनामी होगी.

माणिक साहा के निशाने पर माकपा-कांग्रेस गठबंधन

इससे पहले, हाल ही में मुख्यमंत्री माणिक साहा ने माकपा-कांग्रेस गठबंधन को आड़े हाथो लेते हुए दावा किया कि लोग निश्चित रूप से उनके अपवित्र गठबंधन को खारिज करेंगे. उन्होंने कहा, मुझे हैरानी है कि कभी राज्य की राजनीति में धुर विरोधी रहे दल कैसे वोट मांगने के लिए घर-घर जाएंगे. वे अपनी मौकापरस्ती के कारण आगामी चुनाव में जीरो पर सिमट जाएंगे. माणिक साहा ने त्रिपुरा में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब होने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके पास बात करने के लिए वास्तविक मुद्दे नहीं हैं.

त्रिपुरा में 16 फरवरी को होगा चुनाव

वहीं, बीजेपी की सहयोगी आईपीएफटी के टिपरा मोथा के साथ बातचीत शुरू करने के कदम पर माणिक साहा ने कहा कि उस दल ने भारतीय जनता पार्टी को भी वार्ता के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि हम आईपीएफटी के नेताओं के साथ जल्दी बैठक करेंगे और गठबंधन या सीट बंटवारे पर उनके विचार जानेंगे. गौरतलब है कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होने वाला है. बीजेपी नेता राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भी भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों को संबोधित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें