22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhattisgarh Politics: सचिन पायलट को लेकर टीएस सिंह देव ने दिया ये बड़ा बयान, देखें वीडियो

Chhattisgarh Politics: अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन की घोषणा करके राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव से पहले वह आर-पार की लड़ाई चाहते हैं. इस खबर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव का बयान सामने आया है.

Chhattisgarh Politics: क्या राजस्थान के बाद अब चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने वाली है. दरअसल ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने राजस्थान में जारी सियासी हलचल पर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि सचिन पायलट के द्वारा कोई लक्ष्मण रेखा पार किया गया है, ऐसा मुझे नहीं लगता है. यह कोई कांग्रेस विरोधी गतिविधि नहीं है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने कहा कि सचिन पायलट को ऐसा लगता होगा कि चुनाव के समय उन्हें मतदाता को जवाब देना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे की सरकार में बहुत भ्रष्टाचार किया गया है और वह इसकी जांच कराएंगे. लेकिन उन्होंने नहीं करायी.

जनता आपसे जवाब मांगेगी : टीएस सिंह देव

आगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं. अब आप जनता के पास वोट मांगने जाएंगे तो जनता आपसे जवाब मांगेगी. मतदाता आपसे सवाल करेंगे कि आखिर हम आपको क्यों वोट दें ? आपने जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया. सिंहदेव ने कहा कि मैं इसे सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं मानता हूं. वसुंधरा राजे के खिलाफ जांच होनी चाहिए…इसके लिए वो आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इसे सरकार के खिलाफ नहीं वसुंधरा राजे की सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के तौर पर देखता हूं.


घर की बात, घर में होनी चाहिए : सलमान खुर्शीद

यहां चर्चा कर दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि वह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘‘भ्रष्टाचार’’ पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को यानी आज एक दिन का धरना देंगे. राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं. इधर सचिन पायलट के बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि घर की बात, घर में होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें