श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम थाना क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अलकायदा से संबद्ध अंसार गजवात-उल हिंद (एजीयूएच) के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों की शिनाख्त एजाज रसूल नजर और शाहिद अहमद उर्फ अबू हमजा के रूप में हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर नौगाम थानाक्षेत्र के डांगेरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में दो आतंकवादी मारे गए.
पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम थाना क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट के आधार पर नौगाम थानाक्षेत्र के डांगेरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि इस अभियान में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं, लेकिन उनकी शिनाख्त होना अभी बाकी है. मुठभेड़ अभी जारी है.
इससे पहले 6 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले में पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं.
बता दें कि इस साल के जून महीने तक जम्मू-कश्मीर में करीब सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में करीब 100 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं. मारे गए आतंकवादियों में से करीब 30 दहशतगर्द पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं. हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि घाटी में सुरक्षाबलों की ओर से आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बावजूद करीब 158 आतंकी अब भी सक्रिय हैं. इनमें लश्कर-ए-तय्यबा के 83, जैश-ए-मोहम्मद के 30 और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 38 आतंकी शामिल हैं.
Also Read: Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो आतंकवादियों को किया ढेर
खुफिया और मीडिया की रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि मानसून के ढलान पर होने के कारण पाकिस्तान के कई आतंकवादी संगठन घाटी में घुसपैठ करने की फिराक में जुटे हुए हैं. इन पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों को स्थानीय अलगाववादी और आतंकी संगठनों की ओर से पनाह दिया जा रहा है. हालांकि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकियों के मंसूबे को पूरा होने से पहले ही घाटी में जोरदार तरीके से आतंकवादी संगठनों के समूहों पर छापेमारी करके उनकी मंशा को धराशायी करने में जुटी है.