शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उद्धव ने भारत रत्न को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार से वोट हासिल करने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया है.
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के पूर्ववर्ती संगठन पर लगाया गंभीर आरोप
शिवसेना के एकत्रित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्ववर्ती संगठन भारतीय जन संघ ने सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) को 26 प्रतिशत आरक्षण देने के ठाकुर के फैसले का विरोध किया था. उन्होंने कहा, लेकिन अब भाजपा लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार से वोट हासिल करना चाहती है, इसलिए उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की है. मुझे खुशी है कि उनके (ठाकुर के) काम को इतने सालों के बाद मान्यता दी जा रही है.
Mumbai: Shiv Sena (UBT) Chief Uddhav Thackeray says, "Earlier there were rules on how many Bharat Ratna could be awarded and to whom and when they could be awarded. PM Narendra Modi is awarding it to whoever comes to his mind. I am not saying that whoever has been conferred with… pic.twitter.com/694PgFJnpZ
— ANI (@ANI) February 11, 2024
जनता बीजेपी के खोखलेपन को देख रही : ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने डॉ एमएस स्वामीनाथन के नाम को भारत रत्न के लिए नामित किया है लेकिन उनकी अध्यक्षता में गठित आयोग द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए की गई सिफारिशों को लागू करने में असफल रही है. उन्होंने कहा कि जनता इस खोखलेपन को देख रही है.
अब तक पांच लोगों को भारत दिए जाने की हो चुकी है घोषणा
केंद्र सरकार ने इस साल पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक और भारत में हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन, समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण अडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की है.
मुस्लिम समुदाय हमारे साथ आ रहा : ठाकरे
शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, मुस्लिम समुदाय हमारे साथ आ रहा है. मैं उनसे पूछता हूं कि क्या आप नहीं जानते कि मैं शिवसेना का पार्टी प्रमुख हूं और ‘हिंदू हृदय सम्राट’ का बेटा हूं. मैं एक हूं. मैं खुद कट्टर हिंदू हूं तो आप मेरे साथ क्यों आ रहे हैं? कहते हैं कि हमें पता चल गया है कि आपके हिंदुत्व और बीजेपी के हिंदुत्व में फर्क है. आपका हिंदुत्व हमारे घर का चूल्हा जलाता है और बीजेपी का हिंदुत्व हमारे घर को जलाता है. हमारे दिल में राम और हमारे हाथ में काम, यही हमारा हिंदुत्व है, और हम देशभक्त हिंदू हैं.