12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चुनाव जैसी महा तैयारी, देश के 719 जिलों में बनेगें बूथ, 57 हजार लोगों को मिली ट्रेनिंग

Corona Vaccine : देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार ने की तैयारियां जोरो पर है. देश के हर कोने में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने कमर कस ली है और इसके लिए बड़ी तैयारी की जा रही है.

Corona Vaccine : देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार ने की तैयारियां जोरो पर है. देश के हर कोने में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने कमर कस ली है और इसके लिए बड़ी तैयारी की जा रही है. देश भर में कल कोरोना वैक्सीन के सफल ड्राई रन हुआ. सरकार वैक्सिनेशन को लेकर जो रणनीति बना रही उसके बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि पोलिंग बूथ की तर्ज पर तैयार वैक्सीन बूथों पर ट्रेनिंग दी जा रही है. देश भर के 719 जिलों में अब तक 57 हजार से अधिक लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीनेशन के लिए वोटर लिस्ट के आधार पर लिस्ट तैयार किया जा रहा है.

Also Read: Coronavirus New Strain: दिल्ली में खतरे की घंटी, राजधानी में कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित 40 मरीज LNJP हॉस्पिटल में भर्ती

रविवार को डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि वैक्सीनेशन साइट पर सिर्फ उन्हीं लोगों को टीका लगाया जाएगा जो प्राथमिकता के आधार पर पहले ही रजिस्टर्ड होंगे. Co-WIN के पर रजिट्रेशन किया जायेगा. बता दें कि कल स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि देश के1 करोड़ हेल्थ वर्कर्स और 2 करोड़ से ज्यादा फ्रंट लाइन वर्करों को फ्री सबसे पहले कोरोना वैक्सीन दी जायेगी. उन्होंने ये भी कहा था कि देश के 27 करोड़ बुजुर्गों को भी फ्री में कोरोना वैक्सीन लागाने के लिए सरकार विचार कर रही है.

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें