Union Minister Prakash Javadekar भारतीय खिलौनों का विश्व के अन्य देशों में डंका बजाने की तैयारी को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बड़ी पहल की है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने रविवार को एक गेम डिजाइनिंग कम्पिटीशन के प्रतिभागियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए यह अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आईआईटी-बॉम्बे के सहयोग से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय गेमिंग सेंटर बनाने जा रहा है. यह सेंटर खेलों के विकास के लिए कई अहम योजनाओं और कोर्स का संचालन करेगा.
Happy to announce that I&B Ministry in collaboration with IIT Bombay will form a Center of Excellence in Gaming & related areas such as VFX & Animation. We are at an advanced stage of preparation and IIT will begin courses from this year itself: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/pwoEqn338M
— ANI (@ANI) February 28, 2021
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि भारत खेलों का एक ऐतिहासिक केंद्र है. भारत को एक प्रमुख खिलौना निर्माता बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प उनकी दूरदृष्टि का परिचायक है. उनके इस सपने को हर भारतीय नागरिक साकार करेगा. प्रकाश जावडेकर ने बताया कि इसी सिलसिले में आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एवं ब्रॉडकास्टिंग एक गेमिंग सेंटर बनाने जा रही है, जहां वीएफएक्स, गेमिंग एवं एनिमेशन जैसे विषयों पर विभिन्न कोर्स जल्द ही शुरू होंगे और इसी के साथ-साथ एक सेंटर भी बनाया जाएगा, जहां से खेलों के विकास के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जाएगा.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा महाराष्ट्र में खेल-खेल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास में कई प्रकार के खिलौनों का वर्णन है. भारत की इस सांस्कृतिक विरासत का पुनरुत्थान होगा और पूरे विश्व में भारतीय खिलौनों का डंका बजेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को एक प्रमुख खेल निर्माता देश बनाने की सोची है. भारतीय खेलों की एक अद्भुत दुनिया है. मोबाइल में जो गेम खेलते हैं उसमें हिंसा, क्रूरता, घृणा जैसे भाव हैं.
Also Read: फारूख अब्दुल्ला बोले, मैं कांग्रेस को मजबूत और उसमें एकता देखना चाहता हूं, देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ लड़े CongressUpload By Samir Kumar