UN Security Council Meeting भारत अगस्त के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता करेगा. भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनने पर कई देशों ने अपनी शुकामनाएं दी हैं. फ्रांस और रूस समेत अन्य देशों ने सुरक्षा परिषद में भारत के नेतृत्व में उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी अपनी सहमति दी है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन (Syed Akbaruddin) ने ट्वीट कर कहा है कि स्वतंत्रता के बाद भारत के लिए पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी कर सकते हैं.
A first in the making…
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) August 1, 2021
With India as President of @UN Security Council in August, an Indian Prime Minister may perhaps preside, albeit virtually, a Council meeting for 1st time on 9 August 2021.
Pic: From last visit of PM Shri @narendramodi to UN in 2019. pic.twitter.com/OxaZbKZsNq
सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि 75 से ज्यादा साल में यह पहली बार है, जब भारतीय राजनीतिक नेतृत्व ने पंद्रह सदस्यीय यूएनएससी एक कार्यक्रम की अध्यक्षता का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने का फैसला किया है. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फेंस से अध्यक्षता करेंगे, जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला न्यूयॉर्क जाएंगे. अकबरुद्दीन ने कहा कि यह दर्शाता है, शीर्ष नेतृत्व सामने से प्रतिनिधित्व करना चाहती है. साथ ही भारत और उसके राजनीतिक नेतृत्व ने हमारे विदेश नीति के मामलों में काम किया है.
वहीं, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम अगस्त के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता संभाल रहे हैं और अन्य सदस्यों के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं. भारत हमेशा संयम की वॉइस, संवाद का हिमायती और अंतरराष्ट्रीय कानून का समर्थक रहेगा.
Also Read: टोक्यो ओलंपिक के बीच जापान ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 31 अगस्त तक बढ़ाई आपातकालAs we take over UNSC Presidency for August, look forward to working productively with other members. India will always be a voice of moderation, an advocate of dialogue and a proponent of international law: External Affairs Minister Dr. S Jaishankar
— ANI (@ANI) August 1, 2021
(file photo) pic.twitter.com/sUgqOkyAlc