22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unlock 4 Guidelines India: 7 सितंबर से बहाल होगी मेट्रो सेवाएं, केजरीवाल सरकार ने कर ली है तैयारी

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बाद जारी अनलॉक के चौथे चरण (Unlock 4.0) में केंद्र सरकार ने मेट्रो सेवाओं को फिर से बहाल करने का निर्देश दिया है. 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं (Metro Services) फिर से शुरू हो जायेंगे. लेकिन सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी दिल्ली में मेट्रो सेवाओं को सात सितंबर से बहाल करने की घोषणा कर दी है.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बाद जारी अनलॉक के चौथे चरण (Unlock 4.0) में केंद्र सरकार ने मेट्रो सेवाओं को फिर से बहाल करने का निर्देश दिया है. 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं (Metro Services) फिर से शुरू हो जायेंगे. लेकिन सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी दिल्ली में मेट्रो सेवाओं को सात सितंबर से बहाल करने की घोषणा कर दी है.

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गत 22 मार्च से बंद दिल्ली मेट्रो के परिचालन को सात सितंबर से ‘क्रमबद्ध तरीके’ से बहाल करने मंजूरी मिल गयी है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि वह दिल्ली मेट्रो का संचालन सात सितंबर से चरणबद्ध रूप से शुरू किये जाने की अनुमति मिलने से ‘खुश’ हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘अनलॉक-4 के तहत गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो सात सितंबर से क्रमबद्ध तरीके से लोगों के लिए अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करेगी.’ अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी किए जाने के बाद मेट्रो की कार्य पद्धति और आम जनता द्वारा इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जायेगी.

Also Read: Unlock 4 Guidelines India : सरकार ने अनलॉक-4 को लेकर जारी की गाइडलाइन, जानें एक सितंबर से क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद…

वहीं, नोएडा से प्राप्त सूचना के अनुसार, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया, ‘एक्वा लाइन पर सेवाएं के सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरुप शुरू होंगी.’ एक्वा लाइन भी 22 मार्च से बंद थी.

स्टेशन पर देर तक रूकेंगी ट्रेनें, लिफ्ट में संख्या सीमित होगी

दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाएं बहाल करने और अपने यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए एक दूसरे के बीच दूरी सुनिश्चित करने के लिए लिफ्ट में लोगों की संख्या सीमित करने, सवारियों के चढ़ने उतरने के लिए ट्रेनों के ठहराव के समय में वृद्धि करने जैसे कई कदम उठायेगी. एक सूत्र ने कहा, ‘हम सेवाओं की बहाली के लिए अनुमति का इंतजार कर रहे है. लेकिन, सुरक्षा के सारे उपाय तैयार कर लिये गये हैं तथा कुछ और तैयार भी किये जा रहे हैं तकि जब भी सेवाएं बहाल करने का आदेश हो, तब हम यात्रियों की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित कर पाएं.’

Also Read: Unlock 4 Guidelines : मेट्रो चलेगी, लेकिन स्कूल-कॉलेज और थिएटर्स अभी बंद रहेंगे, जानिए अनलॉक 4 की पूरी गाइडलाइंस

अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में मास्क लगाना अनिवार्य होगा और बिना मास्क वालों को मेट्रो परिसर में घुसने नहीं दिया जायेगा. साथ ही एक दूसरे के बीच दूरी का भी पालन किया जायेगा. सूत्र ने कहा, ‘ट्रेनें यात्रियों के चढ़ने उतरने के लिए नियमित दिनों की तुलना में अधिक देर तक रूकेंगी ताकि सवारी ऐसा करते समय एक दूसरे से दूरी बनाकर रख पाएं. साथ ही लिफ्ट में प्रवेश करने वालों की संख्या सीमित की जाएगी और सटीक संख्या पर अभी विचार विमर्श चल रहा है.’

बंगाल में भी मेट्रो शुरू करने की तैयारी

पश्चिम बंगाल सरकार ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिख कर कहा है कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं सीमित तरीके से शुरू होगी. सरकार ने बोर्ड से सेवाओं के सुगम संचालन के लिए सभी आवश्यक साजो सामान की व्यवस्था करने को कहा है. राज्य के गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा, ‘यह आपके संज्ञान में लाने के लिए है कि राज्य सरकार का विचार है कि सामाजिक दूरी के नियम और स्वास्थ्य साफ-सफाई प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बंगाल में मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू की जायेगी.

शुक्रवार को बोर्ड को भेजे गये पत्र में कहा गया कि सेवाएं फिर से शुरू करने से पहले सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तौर-तरीकों और साजो सामान के संबंध में राज्य सरकार से परामर्श किया जाए. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि उनकी सरकार एक सितंबर से सामाजिक दूरी के नियम के पालन सहित पर्याप्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ एक-चौथाई उपनगरीय ट्रेन सेवाओं और मेट्रो रेल सेवाओं के संचालन की अनुमति देने का मन बना रही है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें