नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. इस बीच एक सितंबर से शुरू हो रहे लॉकडाउन में छूट के चौथे चरण Unlock 4 में सरकार द्वारा मेट्रो ट्रेन सेवाओं को परिचालन की अनुमति दिये जाने की संभावना है, लेकिन स्कूलों और कॉलेजों के खुलने को लेकर अब भी संशय बने हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. एक अधिकारी के अनुसार तत्काल स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जायेंगे, लेकिन इस पर गहन विचार-विमर्श चल रहा है कि विश्वविद्यालय, आईआईटी और आईआईएम जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों को खुलने की अनुमति दी जाए या नहीं.
दूसरी ओर राज्यों में स्कूल खोले जाने को लेकर बच्चों के अभिभावक उतने तैयार नजर नहीं आ रहे हैं. सर्वे में इस बात का खुलासा भी हो चुका है कि अगर स्कूल खोल भी दिये जाते हैं, तो अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने की मूड में नहीं हैं. बहरहाल स्कूल-कॉलेज खोलने की कवायद के बीच राज्य सरकारों की क्या तैयारी है, हम यहां जानेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि जबतक कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो जाएगा तबतक स्कूल नहीं खुलेंगे.
झारखंड-बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारों ने स्कूल खोले जाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है.
Also Read: Unlock 4.0 : स्कूल खोलने पर संशय बरकरार, मेट्रो और मॉल शुरू करने को लेकर ये है सरकार की तैयारी
तेलंगाना में छात्रों के लिए आनलाइन कक्षाएं एक सितम्बर से शुरू होंगी. यह बात स्कूली शिक्षा विभाग ने सोमवार को अपने आदेश में कही. सरकार सावधानीपूर्वक गौर करने के बाद, ई-शिक्षा एवं दूरस्थ शिक्षा के तौर पर सभी स्कूलों में 1 सितंबर, 2020 से विभिन्न डिजिटल / टीवी / टी-सैट प्लेटफार्मों पर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति देती है. आदेश में कहा गया है, सभी शिक्षक 27 अगस्त से नियमित रूप से स्कूलों में जाएंगे और ई-सामग्री पाठ तैयार करेंगे. इसमें कहा गया है कि स्कूल अगले आदेश तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे.
केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना संकट को लेकर स्कूल-कॉलेज को खोलने का फैसला चरणबद्ध रूप से लिये जाएंगे. फिलहाल अभी इसपर कोई फैसला नहीं लिया गय है.
एक सितंबर से शुरू हो रहे लॉकडाउन में छूट के चौथे चरण ‘अनलॉक 4′ में सरकार द्वारा मेट्रो ट्रेन सेवाओं को परिचालन की अनुमति दिये जाने की संभावना है लेकिन स्कूलों और कॉलेजों के निकट भविष्य में खुलने की संभावना नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि बार संचालकों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर ले जाने के लिए होगी.
एक अन्य अधिकारी का कहना था कि सिनेमाघरों को एक सितंबर से खुलने की अनुमति देने की संभावना करीब-करीब नहीं है क्योंकि फिल्मकारों या सिनेमाघर मालिकों के लिए एक दूसरे से दूरी बनाकर चलने के नियम का अनुपालन करते हुए अपना कारोबारी काम करना वाणिज्यिक रूप से व्यावहारिक नहीं होगा.
मालूम हो अनलॉक 4 के दिशानिर्देश इस सप्ताह के आखिर तक जारी किये जा सकते हैं. देशभर में निषिद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन सख्ती से बना रहेगा. फिलहाल मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल, मनोरंज पार्क, थियेटर, बार , ऑडिटोरियम, अन्य सभागार और ऐसे अन्य स्थान प्रतिबंधित गतिविधियों के अंतर्गत हैं. अगले महीने सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियां, खेलकूद, मनोरंजन,अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम एवं अन्य समागम पर पाबंदी बने रहने की संभावना है. एक जून से लॉकडाउन में छूट की ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया शुरू हुई थी.
Posted By – Arbind Kumar Mishra