लाइव अपडेट
धार्मिक, खेल और राजनीतिक कार्यक्रमों को इजाजत
21 सितंबर से सामाजिक, एकेडेमिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों को करने की इजाजत होगी लेकिन यहां सौ से ज्यादा लोग उपस्थित नहीं हो पायेंगे.
स्कूल-कॉलेजऔर कोचिंग भी 30 सितंबर तक बंद
अनलॉक 4 की गाइड लाइन के अनुसार स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को अभी खोलने की इजाजत नहीं दी गयी है. हालांकि गाइडलाइन में यह कहा गया है कि कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे अपनी इच्छा से अभिभावक की इजाजत पर स्कूल जाकर शिक्षक से बात कर सकते हैं
नहीं खुलेंगे सिनेमा घर और थियेटर
अनलॉक-4 में भी सरकार ने सिनेमा घरों को खोलने की इजाजत नहीं दी है. गाइडलाइन के अनुसार ओपन एयर थिएटर को छोड़कर सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर को 30 सितंबर तक बंद रखा जायेगा.
अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर प्रतिबंध जारी
अनलॉक 4 की गाइडलाइन में यह व्यवस्था की गयी है कि राज्य सरकारें केंद्र से परामर्श किये बगैर कंटेनमेंट जोन के बाहर कोई स्थानीय लॉकडाउन लागू नहीं करेंगी. साथ ही सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर यात्रा को छोड़कर, सभी को फिलहाल स्थगित रखा है.
सात सितंबर से बहाल होगी मेट्रो सेवा
अनलॉक 4 में बड़ी राहत देते हुए सरकर ने मेट्रो सेवा को सात सितंबर से बहाल कर दिया है. लेकिन इसके लिए कई तरह की शर्तों का पालन करना होगा. गाइडलाइन के अनुसार अनलॉक-4 में सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल, पार्क और थियेटर को खोलने की इजाजत नहीं दी गयी है.
सरकार ने अनलॉक-4 के लिए गाइडलाइन जारी किया
सरकार की ओर से आज अनलॉक 4 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. अनलॉक-4 के निर्देश 30 सितंबर तक जारी रहेंगे. कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जायेगा. अभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
राजस्थान के कोटा में आज से छह सितंबर तक लॉकडाउन
राजस्थान के कोटा शहर में आज से छह सितंबर तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोटा जिला प्रशासन ने इस बात का निर्देश दिया है.
एक सितंबर से कई राज्यों में खुल जायेंगे मॉल, होटल और सैलून
एक सितंबर से झारखंड में मॉल, होटल और सैलून खुल रहे हैं. हालांकि स्कूल खोले जाने पर केंद्र सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन अभी नहीं आयी है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में स्कूल खुल सकते हैं.
बंगाल में शुरू होगी मेट्रो और रेल सेवा
बंगाल में मेट्रो और रेल सेवा जल्द ही बहाल हो जायेगी. सेवा शुरू करने के लिए बंगाल सरकार ने रेलवे को पत्र लिखा है.
लोकल ट्रेन सर्विस बंद रहेंगी
महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर अभी परिवहन सुविधा में छूट नहीं दी जाएगी. बताया जा रहा है कि मुंबई की लोकल ट्रेन सर्विस बंद रहेंगी. मुंबई पुलिस ने भी चेतावनी जारी की है कि अगर बिना वजह बाहर घूमते मिले तो गाड़ी सीज कर देंगे.
सिनेमा हॉल पर रोक जारी
अनलॉक 4.0 में सिनेमा हॉल बंद रहने की संभावना है. बताया जा रहा है कि सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे क्योंकि यह 25-30% क्षमता वाले शो चलाने के लिए संभव नहीं होगी. सिनेमा हॉल मालिकों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
झारखंड में इन चीजों को खोलने की अनुमति
राज्य के अंदर बसों का परिचालन परिवहन विभाग की शर्तों के अनुरूप होने लगेगा. होटल, लॉज, हॉस्पिटैलिटी, गेस्ट हाउस, धर्मशाला रेस्टुुरेंट और शॉपिंग मॉल खुलेंगे. गाइड लाइन के अनुसार सैलून व ब्यूटीपार्लर को भी खोलने की अनुमति दे दी गयी है. शादी समारोह में अधिकतम 50 और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे
प्रयागराज में वीकेंड लॉकडाउन लागू
यूपी के प्रयागराज में वीकेंड लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तु की खरीदा-बिक्री हो सकती है.
महाराष्ट्र में भी अनलॉक 4.0 को लेकर तैयारी शुरू
महाराष्ट्र में भी अनलॉक 4.0 को लेकर तैयारी जोरों पर है. राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने गृह विभाग से जिम खोलने के लिए एसओपी मांगा है. वहीं राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सरकार धार्मिक स्थल खोलने पर जल्द फैसला लें.
24 मार्च से है देश में लॉकडाउन
देशभर में पिछले 7 महीनों से लॉकडाउन लागू है. सरकार ने 1जुलाई से राहत देते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की थी.
34 लाख के पार
देश में कोरोना संक्रमण (coronavirus in india) के मामले बढ़कर 34 लाख के पार चले गये हैं. कोरोना के कुल केसेज में दुनिया में तीसरे नंबर पर आने के बाद भारत अब मौतों के लिहाज से भी इस स्थान पर पहुंच चुका है. भारत में मरने वालों की संख्या 62 हजार के पार हो गई है. अभी इस मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है.
पंजाब के सीएम होम कोरेंटिन पर
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह 7 दिनों के होन कोरेटिन पर गए हैं. बता दें कि पजाब में सत्तारूढ़ दल के दो विधायक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
झारखंड में शुरू होगी बस सेवा
राज्य सरकार ने शुक्रवार को कई सेवाओं में छूट के साथ राज्य में लॉकडाउन की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ाने की घोषणा की है. इस संबंध में मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के तहत परीक्षार्थियों को लॉकडाउन के दौरान विभिन्न तरह के प्रतिबंधों से मुक्त रखा गया है. उक्त अवधि में दूसरे राज्य से आनेवाले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड ही इंट्री पास माना जायेगा. दूसरे राज्यों से अगर कोई परीक्षार्थी झारखंड में परीक्षा देने आता है, तो उसे कोरेंटिन से भी छूट रहेगी.
यहां पाबंदी बरकरार
देशभर में कन्टेनमेंट जोन में लॉकडाउन सख्ती से बना रहेगा. फिलहाल सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल, मनोरंज पार्क, थियेटर, बार , ऑडिटोरियम, अन्य सभागार और ऐसे अन्य स्थान प्रतिबंधित गतिविधियों के अंतर्गत हैं. अगले महीने सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियां, खेलकूद, मनोरंजन,, धार्मिक कार्यक्रम पर पाबंदी बने रहने की संभावना है.
नोएडा और गाजियाबाद को लेकर ये नियम
बता दें कि शनिवार ओर रविवार को लॉकडाउन लगाने के क्रम में नोएडा और गाजियाबाद में 31 अगस्त सुबह तक लॉकडाउन रहेगा. सिर्फ इसेंशियल वस्तु की खरीदारी ही की जा सकती है
हरियाणा में ये फैसला
हरियाणा में सोमवार और मंगलवार को सरकारी दफ्तर बंद करने का निर्णय लिया गया है. हरियाणा सरकार इससे पहले शनिवार और रविवार को यह फैसला किया था, लेकिन अब सोमवार और मंगलवार को बंद करने का निर्णय लिया है.
कर्नाटक ने लिया ये फैसला
कर्नाटक से खबर आ रही है कि वहां कॉलेज 1 अक्टूबर से खोले जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सूबे के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ अश्वथ नारायण सीएन ने ऐलान किया कि राज्य में आगामी 1 अक्टूबर से सभी कॉलेज दोबारा से शुरू होंगे.
बार खोलने पर भी फैसला
समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि बारों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर लाने के लिए होगी. अब तक बारों को खुलने की अनुमति नहीं दी गयी है.
मेट्रो खोलने की तैयारी
पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब कोरोना की स्थिति ठीक हो रही है. दिल्ली में हम मेट्रो खोलना चाहते हैं. दिल्ली में ट्रायल बेसिस पर मेट्रो चलने की इजाजत अब मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से इजाजत मांगी है. इस समय ट्रांसपोर्ट की बहुत ज्यादा समस्या हो रही है. 1 सितंबर से अनलॉक का चौथा चरण लागू होने जा रहा है और खबर है कि इस दिन से दिल्ली मेट्रो शुरू कर दी जाएगी. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मार्च में मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गयी थी.
Posted by : Avinish Kumar Mishra