13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unlock In India 2021 : खुल गये ताजमहल और लालकिला जैसे स्मारक- टिकट और प्रवेश को लेकर हुआ है बड़ा बदलाव

Unlock in India corona guideline| Check which monument are open for visit: ताज महल, लाल किला जैसी तमाम जगहें जो पुरातत्व विभाग के तहत आती हैं, उन्हें दोबारा से खोलने का फैसला ले लिया गया है. अगर आप लंबे समय से इन जगहों पर घूमने की योजना बना रहे थे तो अब जा सकते हैं.

भारतीय पुरातत्व विभाग ने ताजमहल और लाल किला सहित देश के केंद्र संरक्षित स्मारकों और म्यूजियम्स को खोलने का आदेश जारी किया था जो आज से लागू हो गया. कोरोना महामारी के चलते देश के स्मारक दो महीने से बंद थे. बुद्धवार यानी आज से पर्यटक इन स्मारकों में आ जा सकेंगे. लेकिन पुरातत्व विभाग ने आगुंतकों की संख्या पर अंकुश लगाते हुए इनकी संख्या को कम कर दिया है. यानी एक दिन में केवल सीमित संख्या में ही पर्यटक स्मारक में प्रवेश कर सकेंगे.

ताज महल, लाल किला जैसी तमाम जगहें जो पुरातत्व विभाग के तहत आती हैं, उन्हें दोबारा से खोलने का फैसला ले लिया गया है. अगर आप लंबे समय से इन जगहों पर घूमने की योजना बना रहे थे तो अब जा सकते हैं.

Also Read: कई बार इस्तेमाल किये जा सकेंगे पीपीई किट और मास्क, इस तकनीक से खत्म होंगे वायरस

लॉकडाउन में इन जगहों को बंद कर दिया गया था और लंबे समय के बाद घूमने वाली उन तमाम जगहों को खोला जा रहा है जहां भीड़ हो सकती है. आपको पता है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह नहीं टला है. ऐसे में इन जगहों पर घूमने जाने से पहले कई तरह के नियमों का पालन करना होगा. आइये हम आपको बताते हैं कि क्या – क्या नियम है जिनका ध्यान रखना होगा.

पुरातत्व विभाग के आदेश के बाद देश के 3,693 म्यूजियम्स और 50 स्मारक पर्यटकों के लिए खुल गये हैं. दो महीने बाद इन जगहों को खोला गया है तो पर्यटकों के आने की संभावना ज्यादा है इसका ध्यान रखते हुए विभाग ने पर्यटकों की संख्या कम करने का फैसला लिया है यानि एक दिन में तय संख्या में भी लोग यहां घूमने आ सकेंगे.

अगर आगरा में ताजमहल की बात करें एक दिन में सिर्फ 650 लोगों को ही प्रवेश की इजाजत होगी. इससे ज्यादा संख्या होने पर आपको दूसरे दिन के लिए इंतजार करना होगा. टिकट के लिए भी आपको कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, टिकट आपको ऑनलाइन ही मिलेगी. ऑफलाइन टिकट देने पर अभी पूरी तरह रोक है. टिकट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

Also Read: छठ पर्व मनाने कटिहार जा रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, गोविंदपुर- साहिबगंज हाइवे पर हुआ हादसा

अंदर प्रवेश करने के बाद भी सख्त नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ- साथ यह भी हिदायत दी गयी है कि किसी भी चीज को छुऐंगे नहीं. सेनिटाइजेशन के साथ सभी पर्यटकों को पूरी तरह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाये गये गाइडलाइन का पालन करना होगा. धरोहरों को भी समय – समय पर सैनिटाइज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें