20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्नाव में मृत मिली दोनों लड़कियों के शरीर में जहर की पुष्टि, जहर के प्रकार की होगी जांच

दोनों के शरीर से मिले इस जहरीली पदार्थ की जांच की जा रही है. उन्नाव पुलिस लैब में इस जहरीले पदार्थ की जांच करेगी और यह पता करेगी कि यह कैसा जहर है. इसके लिए एसओजी की 10 टीम का गठन किया गया है. दूसरी तरफ परिजानों से भी पूछताछ की जा रही है. परिजनो ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

  • उन्नाव में मृत बुआ – भतीजी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी

  • रिपोर्ट में शरीर में जहरीला पदार्थ मिला

  • एक और भतीजी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है

उन्नाव में मृत बुआ – भतीजी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. इसमें जहरीली पदार्थ की पुष्टि हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में जहरीला पदार्थ मिला है. जहरीला पदार्थ किस तरह का है इसे लेकर अबतक स्पष्टता नहीं आयी है. दूसरी तरफ कानपुर के अस्पताल में भरती एक और भतीजी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

दोनों के शरीर से मिले इस जहरीली पदार्थ की जांच की जा रही है. उन्नाव पुलिस लैब में इस जहरीले पदार्थ की जांच करेगी और यह पता करेगी कि यह कैसा जहर है. इसके लिए एसओजी की 10 टीम का गठन किया गया है. दूसरी तरफ परिजानों से भी पूछताछ की जा रही है. परिजनो ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

Also Read: पेट्रोल के दाम 100 के पार, क्या कहती है केंद्र की मोदी सरकार

उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र की तीन लड़किया खेत में घांस काटने गयी थी. इनकी उम्र 13 साल, 16 साल और 17 साल थी. इनमें से 13 और 16 साल की लड़कियों की मौत हो गयी है. जबकि 17 वर्षीय लड़की को अस्पताल में भरती कराया गया है.

पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि यह विषाक्तता का मामला है, घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के संघर्ष के कोई संकेत नहीं हैं और लड़कियों पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. इन लड़कियों की मौत को लेकर अलग- अलग बयान सामने आ रहे हैं.

Also Read: आजादी के बाद पहली बार किसी महिला को मिलेगी फांसी, सजा देने वाला जल्लाद बनायेगा रिकार्ड

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मृत लड़कियों के भाई ने दावा किया कि उनके हाथ और पैर बंधे हुए पाए गए हैं. उसने बताया कि “वे खेत में घास इकट्ठा करने गए थे. आज, वे देर से लौटे, इसलिए हम उन्हें देखने गए. हमने उन्हें अपनी चुन्नी जैसे कपड़ों से बंधा हुआ पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें