Uttar Pradesh News, UP Film City, Bollywood News : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सूबे में फिल्म सिटी बनाने को लेकर कल से मुंबई के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कल अक्षय कुमार से मुलाकात की, वहीं आज बॉलीवुड की कई हस्तियों के साथ मीटिंग करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है.
Not easy to shift Mumbai's film city to another place. The film industry in south India is also big, there're film cities in WB & Punjab too. Will Yogi Ji also visit these places & talk to directors/artists there or is he going to do so only in Mumbai?: Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/JTh6UU3CcM
— ANI (@ANI) December 2, 2020
यूपी के फिल्म सिटी के बहाने शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता ने कहा कि दक्षिण भारत में फिल्म उद्योग भी बड़ा है, पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी फिल्म सिटी हैं, उन्होंने सवाल पूछा कि क्या सीएम योगी अन्य राज्यों में बने फिल्म सिटी को लेकर भी वहां के कलाकारों कसे बात करेंगे या फिर सिर्फ मुंबई में ही ऐसा करने वाले हैं? संजय राउत ने कहा, ‘मुंबई की फिल्म सिटी को दूसरी जगह शिफ्ट करना आसान नहीं है.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से सीएम योगी के मुलाकात पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि योगी जी मुंबई में किसी 5 स्टार होटल में अक्षय कुमार के साथ बैठे हैं शायद अक्षय जी आम की टोकरी लेकर गए होंगे। मुंबई की फिल्म सिटी को कोई यहां से ले जाने की बात अगर करता है तो पहले योगी जी ये बताएं कि नोएडा फिल्म सिटी की अभी क्या हालत है?
Also Read: मुंबई से बढ़ेगी UP में विकास की रफ्तार, उत्तर भारत के पहले लखनऊ नगर निगम बॉन्ड ने जुटाये 200 करोड़
वहीं NCP नेता नवाब मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी यूपी में बॉलीवुड जैसी फ़िल्म सिटी बनाने की बात कर रहे हैं, अच्छी बात है। लेकिन ये समझ लेना की 100 साल से मुंबई को मिला बॉलीवुड का दर्ज़ा ख़त्म हो जाएगा, लोग पूरी तरह से अन्य राज्यों में चले जाएंगे…बॉलीवुड के दर्जे को कोई ख़त्म नहीं कर सकता.