कोलकाता/सूरी: पश्चिम बंगाल में हिरासत में किशोर की मौत के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मल्लारपुर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. इससे पहले शुक्रवार को लोगों ने मल्लारपुर थाना में जमकर हंगामा किया था. आक्रोशित भीड़ ने थाना पर हमला भी कर दिया था.
गुरुवार की देर रात 15 साल के एक किशोर की हिरासत में मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस थाना पर हमला कर दिया था. मामला पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला का है. इसके बाद भाजपा ने मल्लारपुर इलाके में शनिवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान कर दिया.
पुलिस का दावा है कि किशोर का शव गुरुवार की रात मल्लारपुर थाना के शौचालय में लटका मिला था, जबकि भाजपा का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की, क्योंकि उसके माता-पिता भाजपा के समर्थक हैं. हालांकि, किशोर के पिता का कहना है कि वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थक हैं और उनके बेटे ने आत्महत्या की है.
पुलिस ने कहा है कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है. किशोर का पोस्टमार्टम कराने के बाद कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच तारापीठ श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. भाजपा और किशोर के कुछ पड़ोसियों का दावा है कि कुछ दिन पहले पुलिस उसे उठाकर ले गयी थी.
वहीं, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा है कि चोरी के आरोप में गुरुवार दोपहर उसे हिरासत में लिया गया था और उसे मल्लारपुर थाने के अलग सुरक्षित कक्ष में रखा गया था. अधिकारी ने कहा, ‘गुरुवार की रात करीब 9:25 बजे वह शौचालय में गया और फांसी लगा ली.’
एक तरफ TMC के गुंडे बाहर बीजेपी कर्मियों पर हमला कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस बीजेपी कर्मियों को झूठे मामले में गिरफ्तार कर रही है और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर रही है।
पटासपुर के मदन घोरूई के बाद बीरभूम जिले के मल्लारपुर में 14 वर्षीय शुभो मेहाना के साथ ऐसी ही घटना सामने आयी। pic.twitter.com/IJyUcebhnx
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) October 31, 2020
भारतीय जनता युवा मोर्चा की राज्य इकाई के अध्यक्ष तथा विष्णुपुर से सांसद सौमित्र खान पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठ गये और प्रभारी अधिकारी के इस्तीफे की मांग करने लगे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर विरोध करते हुए टायर भी जलाये.
Also Read: ड्रॉपआउट रोकने में पश्चिम बंगाल नंबर वन, तृणमूल कांग्रेस का दावा
सौमित्र खान ने कहा, ‘हमने शनिवार को मल्लारपुर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. अगर दोषियों को सजा नहीं मिली, तो हम राज्यव्यापी बंद बुलायेंगे.’ इससे पहले दिन में, गुस्साये स्थानीय लोगों ने थाने पर हमला करने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की, तो उन्होंने उन पर पथराव किया.
उधर, किशोर के पिता ने कहा है कि उनके बेटे ने आत्महत्या की है और वह किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं चाहते. मृतक के पिता ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं टीएमसी का समर्थक हूं. विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर हमें लगता है कि चोरी के आरोप में हिरासत में लिये गये मेरे बेटे ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. हमने पुलिस में शिकायत नहीं दी है.’
বীরভূমের মল্লারপুরে ১৪ বছরের কিশোরকে পুলিশ লক আপে পিটিয়ে হত্যার প্রতিবাদে মল্লারপুরে বিজেপির প্রতিবাদ মিছিলে উপস্থিত ভারতীয় জনতা যুব মোর্চার রাজ্য সভাপতি শ্রী @KhanSaumitra pic.twitter.com/cN5SsFjTVQ
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) October 31, 2020
Posted By : Mithilesh Jha