16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand: जोशीमठ में दिखी 6 फीट गहरी दरार, दहशत में जी रहे स्थानीय लोग

जोशीमठ निवासी विनोद सकलानी ने गड्ढे की जानकारी देते हुए बताया कि, मुझे अपने घर के पास एक छोटे से खेत में कम से कम 6 फीट की एक दरार मिली है. ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे मानसून की बारिश के कारण हुआ हो.

Joshimath: एक बार फिर जोशीमठ से गड्ढों और दरारों से जुड़ी खबरें सामने आने लगी है. रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड के चमोली जिले में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने खेत में करीबन 6 फीट जितनी गहरी दरार देखी है. बता दें लगातार हो रहे बारिश के कारण बद्रीनाथ के श्रद्धालुओं के एंट्री गेट पर एक बार फिर से भूवैज्ञानिक अस्थिरता देखने को मिल रही है. जानकारी के लिए बता दें इसी साल जनवरी के महीने में कई घरों में दरार देखी गयी थी जिसके बाद सैंकड़ों परिवारों को सुरक्षित वहां से निकाला गया था.

छोटे से खेत में मिली 6 फीट गहरी दरार

जोशीमठ निवासी विनोद सकलानी ने गड्ढे की जानकारी देते हुए बताया कि, मुझे अपने घर के पास एक छोटे से खेत में कम से कम 6 फीट की एक दरार मिली है. ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे मानसून की बारिश के कारण हुआ हो. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि, हमें बारिश के कारण हमारे शहर में संरचनाओं को अधिक नुकसान होने की आशंका है. मैंने दरार को पत्थर और मिट्टी से भर दिया है. यहां तक ​​कि क्षतिग्रस्त घरों में दरारें अभी धीरे-धीरे ही सही लेकिन बढ़ रही हैं.

अधिकारियों ने किया दौरा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने प्रभावित इलाके का दौरा भी किया है. विनोद सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, अधिकारियों ने कहा है कि एक तकनीकी टीम आज गड्ढे का गहन निरीक्षण करने के लिए आने वाली है. बता दें बद्रीनाथ के प्रवेश द्वार शहर जोशीमठ में कम से कम 868 स्ट्रक्चर्स में दरारें आ गयी हैं जिनमें से अबतक 181 को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. वहीं, इस साल की शुरुआत में प्रभावित इलाके से सैंकड़ों की संख्या में लोगों को बाहर निकाला गया था. बाहर निकाले गए इन लोगों में अधिकांश अभी भी राहत शिविरों में रहने पर मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें