उत्तराखंड के चमोली में सात फरवरी को आए सैलाब में सबकुछ तबाह हो गया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 170 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. हादसे के बाद से ही लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इधर, सुरंग के पास नदी का बहाव तेज हो जाने से राहत काम को रोक देना पड़ा है. रैणी क्षेत्र में भी अलकनंदा नदी में पानी का बहाव काफी बढ़ गया है. इस कारण बचाव कार्य में लगी मशीनों और कर्मियों को फिलहाल वापस बुला लिया गया है. बता दे, बचाव दलों ने तपोवन टनल में झांकने के लिए देर रात 2 बजे से ही ड्रिलिंग अभियान शुरू किया था.
Rescue teams have started drilling operation to peep into the tunnel. We are presently at 6.5 meters: Uttarakhand DGP Ashok Kumar pic.twitter.com/sGn7Y2Wtzz
— ANI (@ANI) February 11, 2021
इधर, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे जवानों को पानी का बहाव बढ़ने के अलावा और कई तरह की भी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड के डीजीपी शोक कुमार ने कहा कि मलबा हटाने और सुरंग से लोगों को निकालने के लिए ड्रिल किया जा रहा था, लेकिन मशीन के टूटते के कारण काम बीच में ही रुक गया. हालांकि .यह भी सूचना आ रही है कि अब मशीन को ठीक कर लिया गया है और ड्रिलिंग का काम फिर शुरू हो गया है.
We are preserving DNA samples of the recovered bodies. Of 34 dead bodies recovered, 10 have been identified so far: Ashok Kumar, DGP Uttarakhand
— ANI (@ANI) February 11, 2021
गौरतलब है कि लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों के जो शव मिले हैं, उसका डीएनए नमूने संरक्षित किया जा रहा है. अबतक 34 शवों में से 10 शव की पहचान की जा चुकी है. वहीं, ऑपरेशन में के तहत ड्रोन, मोटरवोट, डॉग स्क्वायड और मशीनों से सुरंग खोदकर लापता लोगों की तलाश की जा रही है. लेकिन सुरंग के जरिए भारी मात्रा में आ रहा मलबा बचाव दल के सामने बड़ी बाधा बनकर सामने आ रहा है.
रैणी गांव से श्रीनगर तक खोजबीन कर रही है एसडीआरएफ की आठ टीमें : बता दें एसडीआरएफ की आठ टीमों सहित कई और टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. वहीं बचाव टुमें रैणी गांव से लेकर श्रीनगर तक खोजबीन कर रही है. अलकनंदा के तटों पर बायनाकुलर से भी लोपता लोगों की तलाश की जा रही है.
Also Read: India Pakistan Border: अब भारतीय सीमा में नहीं होगी आतंकियों की घुसपैठ, भारत ने की है ये खास तैयारी
Posted by: Pritish Sahay