12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand Election Results: भाजपा को पूर्ण बहुमत, टूटी कांग्रेस की आस

Uttarakhand Election Results 2022 Live Updates: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को लाल कुआं सीट पर 10 हजार से भी ज्यादा वोटों से करारी हार मिली है. भाजपा ने उत्तराखंड में बहुमत का जादुई आंकड़ा छू लिया है. काउंटिंग से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

भाजपा को पूर्ण बहुमत, टूटी कांग्रेस की आस

उत्तराखंड में भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उसने घोषित 66 सीट के परिणाम में से 46 पर विजय हासिल की है. जबकि कांग्रेस को 17 पर जीत मिली है और दो सीट पर बढ़त है. चूंकि पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गये हैं, इसलिए प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह बड़ा सवाल है.

उत्तराखंड में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत, 47 सीट पर निर्णायक बढ़त

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दो तिहाई बहुमत हासिल हो गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी ने 31 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. 16 सीटों पर उसके उम्मदीवारों को बढ़त हासिल है.

उत्तराखंड में 21 सीट पर भाजपा को जीत

उत्तराखंड में अबतक 32 सीटों के परिणाम घोषित किये गये हैं, जिनमें से 21 सीट पर भाजपा की विजयी मिली है, 10 पर कांग्रेस को जीत मिली है और एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी जीती है.

उत्तराखंड में 15 सीट पर भाजपा और 4 पर मिली कांग्रेस को जीत

उत्तराखंड में अबतक 19 सीट के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं. जिनमें से 15 सीट पर भाजपा को और चार सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है.

उत्तराखंड में भाजपा को 4 सीट पर विजय, कांग्रेस तीन पर जीती

उत्तराखंड में अबतक सात सीटों के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं, जिनमें से चार पर भाजपा को और तीन पर कांग्रेस को जीत मिली है. अभी भाजपा 44 सीट पर और कांग्रेस 15 सीट पर आगे चल रही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हारे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गये हैं. उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी ने छह हजार वोटों से हराया.

48 सीट और 44 प्रतिशत वोट के साथ भाजपा ताजपोशी की ओर

उत्तराखंड में सभी 70 सीटों के रुझान सामने आ रहे हैं, जिनमें से 48 सीट जीतकर भाजपा बहुमत की ओर बढ़ चुकी है और यहां पहली बार ऐसा हो रहा है कि जनता ने किसी पार्टी को दोबारा से सरकार बनाने का मौका दे रही है.

पुष्कर सिंह धामी अभी भी पीछे

खटीमा विधानसभा क्षेत्र के सातवें चरण में भाजपा के पुष्कर सिंह धामी को 4279 एवं भुवन चंद्र कापड़ी को 5648 वोट मिले हैं. भाजपा को कुल 28317 एवं कांग्रेस को 34866 वोट मिले. प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी 6549 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

निर्वाचन आयोग ने विजय जुलूस निकालने पर लगा प्रतिबंध हटाया

निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को बृहस्पतिवार को हटा दिया. आयोग ने एक बयान में कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि मतगणना के दौरान और बाद में विजय जुलूस निकालने से संबंधित दिशानिर्देशों में राहत दी जाए और विजय जुलूस निकालने पर लगा प्रतिबंध पूरी तरह हटा लिया जाए.

10 हजार से भी ज्यादा वोटों से हारे पूर्व सीएम हरीश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को लाल कुआं सीट पर 10 हजार से भी ज्यादा वोटों से करारी हार मिली है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर पुष्‍टि नहीं हुई है.

धामी अभी भी पीछे

गंगोत्री सीट आठ राउंड के बाद भाजपा 6071 वोट से आगे चल रही है. खटीमा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पुष्कर सिंह धामी पीछे चल रहे हैं.

जसपुर विधानसभा सीट

जसपुर विधानसभा की 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी आदेश सिंह चौहान 2899 वोट से आगे है.

हरीश रावत 90 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे

पूर्व सीएम हरीश रावत 90 हजार से ज्यादा वोटों से पिछड़ चुके हैं. जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व सीएम 90,128 वोटों से पीछे चल रहे हैं. आंकड़े देखते हुए उनका मुकाबले में वापस लौटना मुश्किल नजर आ रहा है. आपको बता दें कि वे लालकुआं सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं.

हरीश रावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीछे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस के भुवन चंद्र कापडी से 954 मतों से पीछे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस महासचिव और प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत लालकुआं सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से 8616 मतों से पीछे हैं.

उत्तराखंड की चर्चित सीटों का ताजा हाल

कांग्रेस के दिग्‍गज नेता हरीश रावत लालकुआं से 9966 वोट से पीछे चल रहे हैं. भीमताल से भाजपा के राम सिह 1854 वोट से आगे चल रहे हैं. नैनीताल से भाजपा की सरिता आर्य 3982 वोट से आगे हैं. वहीं, हल्द्वानी से भाजपा के जोगिंदर पाल सिंह रौतेला 4061 वोट से आगे चल रहे हैं.

हरीश रावत और उनकी बेटी पीछे

कांग्रेस के हरीश रावत लालकुआं से करीब 10000 वोट से पीछे चल रहे हैं. वहीं उनकी बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार से पिछड़ गईं हैं.

जनता और कार्यकर्ता को धन्यवाद

केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह परिणाम उम्मीद के मुताबिक है. उत्तराखंड के लोगों को हमारा काम दिखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुष्कर सिंह धामी जी और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर काम किया है. मैं जनता और कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं.

मदन कौशिक पीछे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक चार राउंड की गिनती के बाद करीब 300 वोट से पीछे चल रहे हैं. यहां से सतपाल ब्रह्मचारी फिलहाल बढ़त बनाए हुए हैं.

कौन कहां से चल रहा है आगे

सहसपुर में कांग्रेस के आर्येंद्र शर्मा, सितारगंज में भाजपा के सौरभ बहुगुणा, सोमेश्वर में भाजपा की रेखा आर्य, श्रीनगर में कांग्रेस के गणेश गोदियाल, टिहरी में उत्तराखंड जन एकता पार्टी के दिनेश धनै, थराली में भाजपा के भूपाल राम टमटा, विकासनगर में भाजपा के मुन्ना सिंह चौहान, यमकेश्वर में भाजपा की रेनू बिष्ट, यमुनोत्री में निर्दलीय संजय डोभाल अभी आगे चल रहे हैं.

कौन कहां से चल रहा है आगे जानें

चुनाव आयोग के अनुसार प्रतापनगर से कांग्रेस के विक्रम सिंह नेगी आगे चल रहे हैं. पुरोला में कांग्रेस के मालचंद, रायपुर में भाजपा के उमेश शर्मा काऊ, राजपुर रोड में भाजपा के खजानदास, रामनगर में कांग्रेस के महेंद्र सिंह पाल, ऋषिकेश में कांग्रेस के प्रेमचंद अग्रवाल, रुड़की में भाजपा के प्रदीप बतरा, रुद्रप्रयाग में भाजपा के भरत सिंह चौधरी अभी आगे चल रहे हैं.

रुद्रपुर पर नजर

रुद्रपुर में दूसरे राउंड में कांग्रेस की मीना शर्मा आगे चल रहीं हैं. यहां भाजपा के शिव अरोड़ा को 2993 और कांग्रेस की मीना शर्मा को 4019 वोट मिले.

धारचूला विधानसभा में कौन हैं आगे

धारचूला विधानसभा पर नजर डालें तो यहां से कांग्रेस (3244) आगे है. भाजपा यहां 1713 मतों के साथ दूसरे नंबर पर है.

पूर्व सीएम हरीश रावत और सीएम धामी पीछे

लालकुआं विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने बढ़त बना ली है. वहीं सीएम धामी भी अपनी खटीमा सीट पर पीछे चल रहे हैं.

उत्तराखंड में भाजपा 43 सीट पर आगे

भाजपा ने इस वक्त बड़ी बढ़त बना रखी है. पार्टी इस वक्त 43 सीटों पर आगे है वहीं कांग्रेस 23 सीटों पर आगे है.

कांग्रेस 23 सीटों पर आगे

भाजपा ने इस वक्त बड़ी बढ़त बना रखी है. पार्टी इस वक्त 43 सीटों पर आगे है वहीं कांग्रेस 23 सीटों पर आगे है.

हरीश रावत लाल कुआं सीट से पीछे

उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत लाल कुआं सीट से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आने के बाद हरीश रावत को मुख्यमंत्री पद का अहम दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था.

सीएम पुष्कर सिंह धामी पीछे

उत्तराखंड की खटीमा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी पीछे चल रहे हैं. वे तीसरे नंबर पर इस सीट पर चले गये हैं.

रुझानों में भाजपा की सरकार

भाजपा ने उत्तराखंड में बहुमत का जादुई आंकड़ा छू लिया है. अभी भाजपा इस वक्त 38 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 21 सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में 5 सीटें जाती दिख रही है.

रुड़की पर नजर

रुड़की में भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप बत्रा बढ़त बनाये हुए हैं. पहले राउंड में भाजपा के प्रत्याशी को 1701, कांग्रेस के यशपाल राणा 1247, बसपा के प्रत्याशी को 184 वोट मिले हैं.

रुझानों में भाजपा ने छुआ बहुमत का जादुई आंकड़ा

भाजपा ने उत्तराखंड में शुरुआती डेढ़ घंटे के रुझानों में ही बहुमत का जादुई आंकड़ा छू लिया है. भाजपा इस वक्त 35 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 24 सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में 5 सीटें जाती दिख रही है.

हम ज्यादातर सीटों पर जीत रहे हैं : हरीश रावत

देहरादून में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि हम ज्यादातर सीटों पर जीत रहे हैं और जहां हम पीछे चल रहे हैं वहां एक करीबी मुकाबला है. एक घंटे में ये बढ़त उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए बहुमत में तब्दील हो जाएगी और पंजाब में भी उसे बहुमत मिलेगा.

सहसपुर विधानसभा क्षेत्र पर नजर

सहसपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां कांग्रेस के आर्यन शर्मा 5279 मत लेकर आगे चल रहे हैं. वहीं भाजपा के सहदेव सिंह पुंडीर 3543 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

हरिद्वार शहर सीट से भाजपा आगे

हरिद्वार शहर सीट से भाजपा उम्मीदवार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने फर्स्ट राउंड में बढ़त बना ली है. वह कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी से करीब 600 वोटों से आगे चल रहे हैं.

उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभाओं का हाल

उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभाओं पर मतगणना जारी है. रुझानों में गंगोत्री-यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस, पुरोला विधानसभा में भाजपा आगे है. वहीं यमुनोत्री की बात करें तो यहां से दीपक बिजल्वाण आगे, गंगोत्री से विजयपाल सजवाण आगे, पुरोला से दुर्गेश लाला आगे चल रहे हैं.

पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से आगे

उत्तराखंड की खटीमा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे चल रहे हैं. वहीं यहां आप का खाता खुल गया है. आम आदमी पार्टी यहां एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा 20 और कांग्रेस 19 सीटों पर आगे है.

कांग्रेस 16 सीटों पर आगे

अभी तक के रुझानों में कांग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा 14 सीटों पर बढ़त बनाती नजर आ रही है. अन्‍य उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे हैं.

भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

रुझानों में कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा 12 सीटों पर बढ़त बनाती नजर आ रही है.

पोस्टल बैलेट की गणना खत्म होने के बाद ईवीएम से मतगणना शुरू होगी

पौड़ी जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए जीआईसी पौड़ी में होने वाली मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना जारी है. आपको बता दें कि सभी जगह पोस्टल बैलेट की गणना खत्म होने के बाद ईवीएम से मतगणना शुरू होगी.

नई टिहरी में मतगणना शुरू

नई टिहरी आईटीआई में मतगणना स्थल प्रशासन की ओर से बनाया गया है. यहां पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो गई है. प्रत्येक विधानसभा में 7-7 टेबल लगाने का काम किया गया हैं.

कांग्रेस निकली आगे

रुझानों में कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा 10 सीटों पर बढ़त बनाती नजर आ रही है.

बढ़त बना रही है भाजपा

शुरुआत में गति धीमी रहने के बाद अब भाजपा तेजी से सीटों पर बढ़त बनाती नजर आ रही है. भाजपा अब 9 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं अन्य के खाते में भी दो सीटें जातीं दिख रही है.

तेजी से बदलते रुझान

उत्तराखंड में अभी तक भाजपा 8 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे नजर आ रही है.

कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर

शुरुआती रुझानों में भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. यहां भाजपा-कांग्रेस 5-5 सीट पर आगे चल रही है.

भाजपा हुई आगे

शुरुआती रुझानों में अब भाजपा बढ़त बनाती नजर आ रही है. अभी की बात करें तो अब भाजपा 5 सीट, कांग्रेस 4 सीट और अन्य दल 2 सीटों पर आगे है.

तेजी से बदलते रुझान

तेजी से बदलते रुझानों में अब भाजपा 2 सीट, कांग्रेस 4 सीट और अन्य दल एक सीट पर आगे नजर आ रही है.

शुरुआती रुझान कांग्रेस के पक्ष में

शुरुआती रुझानों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी की एक सीट, कांग्रेस तीन सीट और अन्य 1 सीट पर आगे हैं.

मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू

विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.00 बजे से शुरू हो चुकी है. देहरादून महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज के बाहर राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ नजर आ रही है.

कांग्रेस को मिलेंगी 48 के करीब सीटें

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मैं उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हूं. अगले दो-तीन घंटे में सब साफ हो जाएगा. मुझे राज्य की जनता पर भरोसा है. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को 48 के करीब सीटें मिलेंगी.

मतगणना केंद्रों पर चेकिंग जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मतगणना स्थल पर चेकिंग जारी है. यहां कुछ देर में काउंटिंग शुरू हो जाएगी. वहीं पिथौरागढ़ जिले के चार केंद्रों पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट और धारचूला में मतगणना की तैयारी हो चुकी है. मतगणना कार्मिक अपने-अपने विधानसभा में गणना के लिए पहुंच चुके हैं.

किस चुनाव में किसकी दल की सरकार

2002 की बात करें तो कांग्रेस(पूर्ण बहुमत 36) की सरकार

2007 की बात करें तो भाजपा(गठबंधन सरकार पूर्ण बहुमत नहीं 34) की सरकार

2012 की बात करें तो कांग्रेस(गठबंधन सरकार, पूर्ण बहुमत नहीं 32) की सरकार

2017 की बात करें तो भाजपा (प्रचंड बहुमत 57) की सरकार

जनता ने बदलाव के लिए वोट किया

हरीश रावत ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. जनता ने हमें वोट किया है. हम उत्तराखंड में स्‍थिर सरकार देंगे. जनता ने हमसे कहा कि कांग्रेस आप चुनाव लड़ें. हम आपके साथ है. 14 फरवरी को जनता ने बदलाव के लिए वोट किया.

हरीश रावत ने मतगणना के पहले पूजा की

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मतगणना के पूजा की. उन्हें प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा बताया जा रहा है. उत्तराखंड पर सबकी नजर बनी हुई है.

वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से

प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को हुए मतदान के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी.

11 बजे तक रूझान

गुरुवार यानि 10 मार्च को होनी वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम प्रशासन की ओर से किये गये हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी 11 बजे तक सभी 70 सीटों के रूझान (Uttarakhand Elections Trends)आ जाएंगे.

70 सीटों के नतीजों पर सबकी नजर

उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. सात मार्च को आए एग्जिट पोल की बात करें तो उसमें भी भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है.

तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के सभी 13 जिलों में मतगणना की प्रक्रिया तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराने की व्यवस्था की गई है. इस तीन स्तरीय व्यवस्था में बाहरी व मध्य क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, भीतरी चक्र में केंद्रीय पुलिस बल के सशस्त्र जवान तैनात नजर आएंगे.

हर सीट पर 14 टेबल

प्रत्येक मतगणना टेबल में मतगणना सुपरवाइजर, सहायक और एक माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जाएगी. मतगणना के लिए हर सीट पर 14 टेबल लगाए गए हैं. सभी विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 14-14 राउंड में होंगे. सभी 13 जिला मुख्यालयों में मतगणना की जाएगी.

यहां का परिणाम सबसे पहले

राजधानी देहरादून की 10 विधानसभा सीटों की मतगणना महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होगी. सभी सीटों के लिए राउंड भी तय किये जा चुके हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो देहरादून में राजपुर रोड, विकासनगर और देहरादून कैंट के परिणाम सबसे पहले आ जाएंगे. वहीं, बूथों की संख्या व राउंड के हिसाब से धर्मपुर सीट के परिणाम सबसे अंत में जारी किये जाएंगे.

पार्टियों ने कसी कमर

प्रशासन के साथ-साथ वोटो की गिनती को लेकर सभी राजनीतिक दल ने भी कमर कस रखी है. भाजपा, कांग्रेस के आलावा आम आदमी पार्टी भी अपने स्तर से काउंटिंग की तैयारियों में लगी है.

भाजपा की तैयारी

भाजपा की बात करें तो उसने अपने प्रदेश कार्यालय में वार रूम तैयार किया है, जिसके लिए प्रदेश के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, सुबह 8 बजे से सभी नेताओं को वार रूम में आना है.

कांग्रेस की तैयारी

कांग्रेस की बात करें तो उसने प्रदेश कार्यालय में वार रूम तैयार कर दिया है जिसके लिए प्रदेश के 12 वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी गई है, जो प्रदेश भर से मतगणना का फीड बैक लेकर बड़े नेताओं के पास जानकारी पहुंचाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें