उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां निर्माणाधीन टनल टूट गई है. इस हादसे में दर्जनों मजदूरों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. बृजेश तिवारी, उपजिलाधिकारी डुंडा ने बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग टूट गई है. इसमें दर्जनों मजदूरों फंसे हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्राह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक नवयुगा कंपनी टनल का निर्माण करा रही थी. यह टनल अचानक टूट गया है. सूचना मिलते ही उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से राहत और बचाव दलों को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया. घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है. खबरों की मानें तो यह हादसा भूस्खलन के कारण हुआ.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टनल के अंदर फंसे मजदूरों को ऑक्सीजन पाइप से ऑक्सीजन दी जा रही है. फिलहाल, किसी के हताहत की खबर नहीं है. यहां चर्चा कर दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में भी 2021 में टनल में मजदूर फंस गए थे.
Also Read: PHOTOS: पीएम मोदी ने बताये उत्तराखंड के दो सबसे मनोरम स्थल, तस्वीरें साझा करते लिखा पोस्ट
#WATCH | Uttarakhand: Latest visuals of rescue operations that are underway after part of the tunnel under construction from Silkyara to Dandalgaon in Uttarkashi, collapsed.
Uttarkashi SP Arpan Yaduvanshi says, "In Silkyara Tunnel, a part of the tunnel has broken about 200… pic.twitter.com/9oURMxk0Dq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 12, 2023
रविवार तड़के हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार तड़के अचानक टूट गया. इस हादसे में उसमें काम कर रहे करीब 40 श्रमिक अंदर फंस गए. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, हादसा सिलक्यारा की तरफ तड़के करीब चार बजे हुआ जब साढ़े चार किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन सुरंग का करीब 150 मीटर हिस्सा टूट गया. हादसे की जानकरी जैसे ही उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी को मिली वे तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाल ली.
राहत बचाव कार्य जारी
मौके पर पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, अग्निशमन, आपातकालीन 108 व सुरंग का निर्माण करा रही संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कर्मचारी भी मौके पर सुरंग खुलवाने के काम में जुटे हुए हैं. हर मौसम के अनुकूल चार धाम सड़क परियोजना के तहत बन रही इस सुरंग के बनने से उत्तरकाशी से यमुनोत्री धाम तक का सफर 26 किलोमीटर कम हो जाएगा.
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जब से मुझे घटना के बारे में जानकारी मिली है तब से मैं अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं…एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद हैं। हम भगवान से सभी की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करते हैं।" https://t.co/boiWqF7dfg pic.twitter.com/7fsgE2561k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2023
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब से मुझे घटना के संबंध में जानकारी मिली है तब से मैं अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं…एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य जारी है. हम भगवान से सभी की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करते हैं.
भाषा इनपुट के साथ