नयी दिल्ली : कई राज्यों से वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी की शिकायतें आ रही हैं. केंद्र सरकार जहां दावा कर रही है कि राज्यों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन के डोज हैं. साथ ही वैक्सीन की सप्लाई भी जारी है. ऐसे में कई वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) के बाहर वैक्सीन नहीं होने का पर्ची चिपका दिया गया है. खास कर सीरत इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशिल्ड (Covishield) की कमी देखने को मिल रही है. बता दें कि देश में फिलहाल कोविशिल्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन (Covaxin) का टीका आम लोगों को लगाया जा रहा है.
महाराष्ट्र के राजधानी मुंबई में पहले भी वैक्सीन के अभाव में कई सेंटरों पर टीकाकरण बंद हुआ है. वहीं आज बीकेसी वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर बोर्ड लगा दिया गया कि वैक्सीन खत्म हो गयी है. सेंटर के डीन राजेश डेरे ने एएनआई से कहा कि हमारे पास 350 से 400 कोविशिल्ड वैक्सीन के डोज थे, जो खत्म हो गये. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोवैक्सीन के लगभग 2 हजार डोज हैं जिसे सेकेंड डोज के लिए रखा गया है.
Mumbai: Boards reading 'Vaccine out of stock', put up outside BKC vaccination centre. Dean of the Centre says, "We had 350-400 Covishield doses, we've administered it. We're awaiting more doses. Around 2000 Covaxin doses are available for second dose, that is being administered." pic.twitter.com/b9pmrzCqeU
— ANI (@ANI) April 20, 2021
उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली है कि आज शाम तक कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज हमें मिल जायेगी. इसके बाद उम्मीद है कल से फिर टीकाकरण शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि हमें यह भी उम्मीद है कि आने वाले समय में वैक्सीन की कमी नहीं होगी. यही आलम केरल के एक वैक्सीनेशन सेंटर में भी देखने को मिला. वहां भी कोविशिल्ड वैक्सीन के उपलब्ध नहीं होने की बोर्ड लगी थी.
Also Read: Lockdown in UP : यूपी के 5 शहरों में लॉकडाउन के हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
तिरुवनंतपुरम में एक अस्पताल कोविशिल्ड खत्म हो गयी है. वहां बोर्ड लगा है कि केवल कोवैक्सीन स्टॉक में है. केरल नर्स संघ के जिला सचिव कार्तिक कुमार कहते हैं कि हमारे पास कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज खत्म हो गयी है. केवल कोवैक्सीन बची है. जिनकों पहले कोविशिल्ड का डोज लगा है. उन्हें दूसरा डोज भी उसी वैक्सीन का लगाना है, ऐसे नियम हैं.
Kerala: A hospital in Thiruvananthapuram runs out of Covishield vaccine.
"We only have Covaxin doses. Those who took Covisheild first have to take the same vaccine. If it's not available, the whole purpose is lost," said Karthik Kumar, district secretary, Kerala Nurses Union pic.twitter.com/cyasc3vCDf
— ANI (@ANI) April 20, 2021
बता दें कि 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण खुलने से पहले सरकार टीके का उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाना चाहती है. इसी के तहत सरकार ने एसआईआई और भारत बायोटेक को भविष्य की आपूर्ति के लिए 4,500 करोड़ रुपये का भुगतान अग्रिम में करने की मंजूरी दी है. एसआईआई पहले से तय 150 रुपये प्रति खुराक के मूल्य पर सरकार को जुलाई तक 20 करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगी. वहीं भारत बायोटेक नौ करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगी.
Posted By: Amlesh Nandan.