14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 25 प्रतिशत तक कम होगा किराया, रेलवे बोर्ड ने दी जानकारी

रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तक आम लोगों की पहुंच बनाना चाहता है. साथ ही यह सूचना भी थी कि छोटी दूरी वाली कुछ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सीटें अभी पूरी तरह से भर नहीं पा रही हैं. रेलवे किराये की समीक्षा कर रहा था और आज इस की घोषणा रेलवे द्वारा कर दी गयी है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहित सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार एवं एक्जीक्यूटिव क्लास के किराये में 25 प्रतिशत तक की कमी की जायेगी. इस बात की जानकारी रेलवे बोर्ड की ओर से आज दी गयी है. रेल सेवाओं के अधिकतम इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे मंडलों के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को एसी सीट वाली ट्रेन के किराये में रियायत देने की शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ऐसी सूचना आयी थी कि वंदे भारत एक्सप्रेस के किराये में कटौती करने पर रेलवे विचार कर रहा है. इसकी वजह यह है कि रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तक आम लोगों की पहुंच बनाना चाहता है. साथ ही यह सूचना भी थी कि छोटी दूरी वाली कुछ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सीटें अभी पूरी तरह से भर नहीं पा रही हैं. रेलवे किराये की समीक्षा कर रहा था और आज इस की घोषणा रेलवे द्वारा कर दी गयी है. हालांकि अभी यह जानकारी सामने नहीं आयी है कि किराये में कितनी कटौती होगी.

किराये में 25 प्रत‍िशत तक की कटौती

ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से अक्‍सर यात्रा करते हैं, तो यह आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. पीटीआई के ट्वीट के अनुसार, भारतीय रेलवे ने क‍िराये में 25 प्रत‍िशत तक की कटौती करने का ऐलान क‍िया है. इससे ट्रेन से यात्रा करने वालों को बड़ी राहत म‍िलेगी. आपको बता दें कि यह कटौती सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के क‍िराये पर लागू होगी. रेलवे बोर्ड के आदेश में सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत का क‍िराया भी कम करने की बात कही गई है.

रेलवे ने बताया- विस्टाडोम बोगियों समेत एसी सीट वाली सभी ट्रेनों में लागू होगी योजना

रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों समेत एसी सीट वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में यह योजना लागू होगी. इसमें कहा गया है, रियायत मूल किराये पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक हो सकती है. आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं। यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है.

सीटें खाली रहने से लिया गया फैसला!

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किये गए आदेश में रेलवे के उन जोन से ट्रेनों में रियायती किराया योजना शुरू करने के ल‍िए भी कहा गया है, ज‍िनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटें खाली थीं. रेलवे बोर्ड की ओर से यह फैसला तब ल‍िया गया है, जब प‍िछले द‍िनों कुछ रूट की वंदे भारत ट्रेनों में सीट खाली रहने की र‍िपोर्ट सामने आयी थी. र‍िपोर्ट के मुताबिक, छोटी दूरी वाली वंदे भारत ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर नहीं पा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें